रिपोर्ट सोनू करवरिया
नरैनी में एक दुखद घटना घटी, जहां 25 वर्षीय युवक नीरज द्विवेदी ने शराब के नशे में आकर आत्महत्या कर ली। घटना के अनुसार, नीरज सोमवार की रात शराब पीकर घर आया और कमरे के अंदर दरवाजा बंद करके सो गया।
उसके परिवार के सदस्य खरौंच गांव में रिश्तेदार के यहां शादी में गए थे। देर रात जब नीरज की मां और पत्नी वापस घर आईं, तो वह बरामदे में सो गईं। सुबह जब उन्होंने दरवाजा खटखटाया, तो कोई जवाब नहीं मिला।
इसके बाद, पड़ोसियों की मदद से लकड़ी के दरवाजे को काटा गया और नीरज का शव फांसी के फंदे से लटकता हुआ पाया गया। पुलिस ने शव को पीएम करने के लिए रानी दुर्गावाती मेडिकल कॉलेज बांदा भेज दिया है।
नीरज की शादी चार वर्ष पूर्व मोतियारी गांव में हुई थी और उसका एक दो वर्षीय पुत्र है। घटना के बाद, नीरज के परिवार के सदस्य रो-रो कर बेहाल हैं।