शिव शर्मा छत्तीसगढ़ ब्यूरो चीफ
राजनांदगांव। सेवा सहकारी समिति गठुला में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संबोधन को सुनने किसान सम्मान समारोह के कार्यक्रम में क्षेत्र के किसान एवं भाजपा कार्यकर्ता उनके
उद्बोधन को सुनने बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्तागण उपस्थित हुए प्रधानमंत्री जी ने कहा कि 70 लाख से अधिक किसान परिवार है यहां के किसानों के खाते में आज करीब 16 सौ करोड रुपए हस्तांतरित किया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रदेश में विष्णु देव साय की सरकार में किसान ख़ुश है। सरकार किसानों की सुख-दुख में हमेशा साथ खड़ी है।भाजपा सरकार में सभी वर्ग खुश है। इस अवसर पर हेमलाल साहू प्राधिकृत अधिकारी गठुला समिति, किशुन लाल देवांगन संस्था प्रबंधक गठुला समिति, कृष्णा साहू वरिष्ठ भाजपा नेता, धनेश्वर साहू,
चित्ररेखा ठाकुर सरपंच गठुला,जीवन लाल साहू सरपंच बोरी,राजीव साहू, बासंती साहू, अंगद साहू,किशन सिन्हा,
प्रेमलाल देवांगन, रामसुंदर देवांगन, तुलेश्वर साहू, योगेश्वरी साहू, पापेश्वर साहू,जितेंद्र खैरे, दीपक साहू, प्रदीप सहित बड़ी संख्या में कृषक उपस्थित थे।