शिव शर्मा संभागीय संवाददाता
डोंगरगांव: विधानसभा चुनाव 2023 के प्रथम चरण में दिनांक 7 नवम्बर को मतदान होना है, जिसके लिए भाजपा के पूर्व मण्डल महामंत्री एवं वरिश्ठ नेता अधिवक्ता बलराज तिवारी ने भाजपा प्रत्याषी भरत वर्मा के समर्थन में प्रचार प्रसार प्रारंभ कर दिया है ।
भाजपा नेता श्री तिवारी ने भाजपा प्रत्याषी के समर्थन में ग्राम बगदई, आरी, कोनारी, टोलागांव, गिरगांव, मारगांव, लक्ष्मीनगर, साल्हे, जामसरार, नवांगांव, आदि क्षेत्रों का सघन जनसंपर्क करते हुए ग्रामीणों को अपने संबोधन में कांग्रेस को भ्रश्टाचारी सरकार बताते हुए इसे उखाड़ फेंकने के लिए आम जनता से विनम्र अपील करते हुए आगामी 7 नवम्बर को भाजपा प्रत्याषी भरत वर्मा के पक्ष में अपना कीमती मत प्रदान करने के लिए पुरजोर अपील की है । भाजपा नेता श्री तिवारी चुनाव की घोशणा के बाद से प्रतिदिन क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं पूर्व में इनके द्वारा ग्राम मोहड़, माथल डबरी, रेंगाकठेरा, चिद्दो, जंतर, अरसीटोला, आसरा, कोकपुर, बम्हनीभांठा, तिलईरवार, जैसे अनेक गांवों का सघन जनसंपर्क कर चुके हैं तथा श्री तिवारी ने इस प्रतिनिधि को क्षेत्र के दौरा करने के बाद यह विष्वास जताया है कि, इस बार डोंगरगांव विधान सभा से भाजपा प्रत्याषी भरत वर्मा विजयी होंगे तथा राज्य में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी ऐसी संभावना उन्होंने व्यक्त किया है श्री तिवारी के साथ दौरे में अलख चंद्राकर, तिलक साहू, महेष गंजीर, श्रीमती अपर्णा तिवारी, सोनू पांडे, बसंत, मौलेष तिवारी, षिव सोनकातर आदि कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे हैं ।