नशे की हालत में वाहन न चलाएं, यातायात नियमों का पालन करें

राज्य

 

 विष्णु चंसोलिया की रिपोर्ट 

 

उरई। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में अन्तर्गत आज मार्निंग स्टार इण्टरमीडिएट कालेज करमेर रोड उरई में छात्र-छात्राओं एवं कालेज स्टाफ के साथ सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित जानकारी दी गई व सड़क सुरक्षा सम्बन्धी शपथ दिलाई गई। प्रवर्तन अधिकारी विनय कुमार पाण्डेय ने कहा कि सभी लोग यातायात के नियमो का पालन अवश्य करे, नशे की हालत में वाहन कभी नही चलाये, यातायात के नियमो का पालन खुद भी करे और दूसरों को भी जागरूक करें।
इस मौके पर परिवहन विभाग की ओर से प्रवर्तन अधिकारी विनय कुमार पाण्डेय व प्रवर्तन स्टाफ तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य राज जी व कॉलेज स्टाफ उपस्थित रहे। सभी ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। अंत मे प्रधानाचार्य ने छात्र-छात्राओं और कॉलेज के स्टाफ को वाहन चलाते समय चार पहिया में सीटवेल्ट व दोपहिया में हेलमेट के इस्तेमाल के प्रति जागरूक किया।
इसके उपरांत उरई ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर विकास भवन तिराहे पर वाहन चालको को जागरूक करने के लिए सड़‌क सुरक्षा सम्बन्धी पम्पलेट का वितरण कर लोगो से दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट व चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट लगाने की अपील की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *