जिला स्तरीय खेल में अव्वल आये बच्चों को किया सम्मानित 

राज्य

शिव शर्मा छत्तीसगढ़ ब्यूरो चीफ 

छुईखदान ।              ग्राम खैरबना विकास खंड छुईखदान,जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई में जिला स्तरीय बालक्रीडा प्रतियोगिता में अव्वल आये बच्चों को शासकीय प्राथमिक शाला खैरबना की प्रधान पाठिका सीमा शर्मा और मिडिल स्कूल के शिक्षकों ने एक स्कूल स्सतर  के समारोह में बच्चों को सम्मानित किया.
इस अवसर पर ख़ैरबना हाई स्कूल के प्रभारी प्राचार्य श्री मधुसूदन देशलहरे, खैरबना, सरपंच ललित जंघेल , SMDC अध्यक्ष धनसाय साहू , SMC अध्यक्ष संतराम कुर्रे (माध्यमिक), SMC अध्यक्ष प्राथमिक रमेश सरग‌द्वारी , ग्राम पटेल धनेश साहू डीलेश्वर दास अचिंत तथा चूडामणी जंघेल, डोमार सिंह भेड़िया, हेमलाल पटेल पुष्ण सेन किरण जंघेल शिक्षाविद मनहरण जंघेल , धनऊराम साहू व खैरबना पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक पुखराज सिंह खुशरो, शत्रुहन राम साहू, कन्हैया राम जंघेल प्राथमिक शाला के प्रधानपाठक सीमा शर्मा सहा. शिक्षक यशोदा ठाकुर उपस्थित थे संकुल समन्वयक श्री पूरन बंजारे एवं प्रतिभागी बच्चे उपस्थित थे। जिला स्तरीय खेल खैरागढ़ ब्लाक के ग्राम बैहाटोला में आयोजित हुआ था वहां प्राथमिक शाला ख़ैरबना के प्रतिभागी विजयी बच्चों को पानी बॉटल और पेन कॉपी देकर शाला परिवार की ओर से सम्मानित किया गया.पुरस्कार वितरण किया गया।
जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में *हमारे “”प्राथमिक शाला खैरबना””* के छात्र दुर्गेश कुमार वर्मा अ वर्ग 80 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान आया, टिकेश कुमार वर्मा 100 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान और रिलेरेश में प्राथमिक शाला ख़ैरबना के ही छात्र टिकेश, दुर्गेश, राजेंद्र और ओम ने जिला में प्रथम स्थान प्राप्त किया.
छुईखदान के विकासखंड शिक्षा अधिकारी रमेंद्र डड़सेना जी और बी. आर.सी  दुष्यंत कुमार शर्मा ने इन विजयी बच्चों को अपनी सुभकामनाये दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *