शिव शर्मा छत्तीसगढ़ ब्यूरो चीफ
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रिंसिपल और अध्यक्षता विधायक महोदय ने की । इस अवसर पर समस्त व्याख्याता गणो में योगेश गौतम, श्री मती बसंती शर्मा, दिनेश सिन्हा, कु. वंदना देवांगन, सुश्री चारुलता भौतमांगे, श्री मती हेम लता साहू, स्मिता मिश्रा, किरण साहू, श्री मती गीतांजलि साहू, चित्रलेखा साहू, नीरा ठाकुर, वीरेन्द्र टेम्भुरकर, सुशील नारायण शर्मा,श्री मती अरुणा साहू,देवेंद मंडावी, बलराम आर्य, शिवम झा, पंकज चंदेल, क्षत्रपाल देशमुख, देवेंद्र साहू, और भृत्य मनीष अवस्थी, श्री मती प्रमिला राय आदि लोग उपस्थित थे.
इस प्रतियोगिता में गजेंद्र साहू कक्षा 11 वी आर्ट प्रथम स्थान प्राप्त किया, द्वितीय स्थान पर कु. पुष्पलता साहू कक्षा 9 वी B और तृतीय स्थान पर कक्षा 10 वी B की छात्रा कु. चंचल साहू रही.