किसानों के खाद वितरण में शराबियों ने डाला खलल शान्तिभंग में हुआ चालान

राज्य

 

सोनू करबरिया अभिवादन एक्सप्रेस 
नरैनी:आज नगर नरैनी में बी पैक्स में डीएपी खाद वितरण पुलिस की मौजूदगी में किया गया लेकिन खाद ले रहे किसानों के बीच दो अराजक तत्वों ने शराब के नशे में किसानों के बीच जमकर हंगामा किया और इतना ही नहीं नशे के गुबार में मदमस्त होकर पुलिस को भी खरी खोटी सुनाते हुये हंगामा करने पर उतारू हो गए। तभी सुरक्षा ब्यवस्था के चलते मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने इनकी हरकतों के बारे में तत्काल थाना को सूचना दी जिसकी सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार सहित थाने की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और दोनों अराजक तत्वों को बड़ी मशक्कत करने के बाद गिरफ्तार कर पाई तथा दोनों युवकों को देर शाम शांति भंग की धारा पर चालान कर उपजिलाधिकारी कोर्ट में पेश किया गया जहां पर उपजिलाधिकारी ने उनको चेतावनी देते हुए भारी मुचलके में रिहा कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *