बर्फानी सेवाश्रम माँ पाताल भैरवी मन्दिर समिति के द्वारा वनांचल क्षेत्र में बाटे कंबल

राज्य

शिव शर्मा की रिपोर्ट

।राजनांदगांव।      संस्कारधानी नगरी के बर्फानी सेवाश्रम माँ पाताल भैरवी मन्दिर समिति के अध्यक्ष राजेश मारू और (पत्रकार) कमलेश सिमनकर ने मानवसेवा में अग्रणी भूमिका निभाते हुए, विगत 10 वर्षों से वनांचल क्षेत्रों में लोगों के सुख-दुख के साथी बने रहें, अपनी परंपरा को निभाते हुए, मानपुर-मोहला-अंबागढ़ चौकी जिले के वनांचल क्षेत्र के धूर नक्सल प्रभावित अति संवेदनशील क्षेत्र पेंदोडी ग्राम पंचायत के आश्रित गांव कोहका टोला,मेटाटोडके व
नैनगुड़ा जामडी पंचायत के रायमन्होरा में ठंड से बचने के लिए क्षेत्र के बच्चों और युवतियों को गर्म कपड़े, महिलाओं और बुजुर्गों को कम्बल व शाल दिए।
इस पुनीत कार्य मे अन्नपूर्णा (अन्नू)जितेंद्र शर्मा एवं मन्दिर समिति के उपाध्यक्ष दीपक जोशी ने आर्थिक सहयोग कर अपना योगदान दिया।

शासन-प्रशासन को इन गांवों तक पहुंचकर यहां रह रहे आदिवासियों का सहारा बन शासकीय योजनाओं का लाभ देना चाहिए। वनांचल क्षेत्र में आदिवासियों कि सुध लेने के लिए राजेश मारू और कमलेश सिमनकर के साथ विवेक रंजन सोनी, पंकज माहेश्वरी, राजेश सोनी का सहयोग  रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *