रिपोर्ट सोनू करवरिया
नरैनी । उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमा पर एक दर्द नाक हादसा हुआ, जिसमे चालक की मौत हो गई । जब लोडर अनियंत्रित होकर नीम के पेड़ से टकरा गया।
बिल्डिंग युक्त गैस सिलेंडर लोड लोडर कानपुर से सतना के रास्ते जाते वक्त उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश की सीमा में रोड छोड़कर करीब 300 कदम बाद नीम के पेड़ से जा टकराया जिससे लोडर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। देखने बालों ने कालिंजर पुलिस को सूचना दी। कालिंजर पुलिस ने बड़ी मशक्कत से चालक को बाहर निकाला और रनखेरा गांव में तैनात चौकीदार रजोल के साथ उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया। जहां डॉ माया ने चालक को मृत घोषित कर दिया।
सीएचसी में उपस्थित मध्य प्रदेश खमरिया थाना कोलगांवा सतना निवासी मृतक के पिता शिवशरण दाहिया ने बताया कि मेरा 40 वर्षीय पुत्र पुरुषोत्तम दाहिया कानपुर से सिलेंडर लेकर सतना जा रहा था। कालिंजर थाना क्षेत्र के पुरैनिया तिराहे पर पेड़ से टकरा गया है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उसे नींद की झपकी आई है। वह ड्राइविंग करके अपने परिवार का गुजर बसर चलाता था। उसकी पत्नी एवं रिश्तेदारों का रो रो कर बुरा हाल रहा। नरैनी कोतवाली के उप निरीक्षक इंदल सिंह ने पंचनामा की कार्यवाही करके शव का पीएम करने के लिए रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बांदा भेजा है