सनत बुधौलिया की रिपोर्ट
कोंच। बार संघ कोंच का चुनाव तहसील स्थित बारहदरी में एल्डर्स कमेटी की देखरेख में संपन्न हुआ। निर्वाचनअधिकारी ओम प्रकाश अग्रवाल के साथ सीनियर हल्के सिंह बघेल ,अवधेश दिवेदी ,पुरुषोत्तम दास नृसिंह गहिरबार शाशांक श्रीवास्तव जितेंद्र गुर्जर की निगरानी में मतदान हुआ । निर्वाचन प्रिक्रिया सुवह दस बजे शाम चार बजे तक चलती रही ,जिसमें दो सो बत्तीस मतदाताओ में से दो सो चोबीस मतदाताओ ने अपने अपने मताधिकार का प्रयोग किया । मतदान के उपरांत मत गणना का कार्य शुरू हुआ जिसमे बार संघ के अध्यक्ष पद राजेन्द्र प्रसाद निरंजन पड़री ने जीत दर्ज की उन्होंने एक सो बीस मत प्राप्त किए और वह पेसठ मतो से बिजयी हुए ,उनके निकटतम प्रतिद्वंदी राकेश कुमार तिवारी 53 मत और अमर बाबू पाठक 45 मत मिल सके और दोनो लोगो को पराजय का सामना करना पड़ा इस पद पर एक वोट खाली मिला।
उपाध्यक्ष पद पर कुलदीप सोनकिया ने बाजी मारी है उन्होंने अपने सामने खड़े देवेंद्र वर्मा को 8 मतो से हरा दिया और कुलदीप सोनकिया को 115 मत और देवेंद्र वर्मा को 107 मत मिले इसके साथ ही एक वोट खाली निकला। महामंत्री के महत्व पूर्ण चुनाव मे दीनानाथ निरंजन ने कब्जा जमा लिया उन्हे 91 वोट प्राप्त हुये है और उनके निकतम दावेदार दीपक मिश्रा को 89 वोटो से संतुष्ट होना पड़ा , विनोद निरंजन भी चुनाव मे पराजित हो गये उन्हे केबल 36 वोट मिल सके ,इस अवसर पर चुनाव जीते अध्यक्ष राजेंद्र निरंजन उपाध्यक्ष कुलदीप सोनकिया कनिष्ठ उपाध्यक्ष अवनीश बुटोलिया के बिजयी होने पर उपस्थित एडवोकेट समुदाय ने माला पहनाकर मिठाई खिलाकर बधाई दी और खुशी का इजहार किया।