आत्माराम त्रिपाठी
बांदा। जसपुरा ब्लॉक के मड़ौली/ अढावल यमुना नदी में पैंटून पुल में सवार मड़ौली गांव के निहाल चौधरी ने इस वीडियो को बनाते हुए बताया कि
इस वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि पुल के ठेकेदार के गुर्गे द्वारा कैसे यात्रियों से खुलेआम पैसा लिया जा रहा है जबकि शासन द्वारा एक भी पैसा न लेने का आदेश हैं ।40/40 रुपए पर यात्री से लिया जा रहा है जो भी पैसा नहीं दे रहा उसे ठेकेदार के गुर्गे द्वारा अपमानित और अपशब्द बोला जाता है और कहा जाता है जहां शिकायत करना हो करना हो कर कुछ नहीं कर पाओगे। आखिरकार किसकी शह पर ठेकेदार इतना ज्यादा परेशान किए है क्षेत्रीय जनता को वही किसान नेता पुष्पेन्द्र सिंह चुनाले कई सालों से इसकी शिकायत पैलानी तहसील में एसडीएम से लेकर बांदा जिलाधिकारी को कर चुके हैं लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। किसान नेता चुनाले ने बताया कि ठेकेदार को बीजेपी सरकार के एक बड़े नेता जनप्रतिनिधि का सरंक्षण प्राप्त है ठेकेदार वहां जाता है चढ़ावा चढ़ाता है और जनता से अवैध वसूली में बेखौफ मस्त हो जाता है । 15 जून से 15 अक्टूबर तक बारिश और बाढ़ पैंटून पुल टूटने पर स्टीमर और 16 अक्टूबर से शासन के अनुसार पैंटून पुल से आवागमन होना चाहिए । लेकिन स्टीमर से अवैध वसूली की वजह से ठेकेदार गलौली/बारा व मड़ौली/ अढावल पैंटून पुल अभी तक शुरू नहीं हो पाया ।
Bविभागीय अधिकारियों और ठेकेदार से बात करने पर रटा रटाया जवाब मिलता है कि यमुना में अभी पानी ज्यादा है
आखिर पी डब्लू डी विभाग के अधिकारी इन दोनों पुलो के ठेकेदार के ऊपर किसके दबाव में है कि शिकायते आने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं करते।