रिपोर्ट सोनू करवरिया
नरैनी: ग्राहक सेवा संचालक ने एक वृद्ध के खाते की केवाईसी कराने के बहाने उसका खाता खोलने के साथ एटीएम जारी करते हुए अपने मोबाइल से लिंक कर दो वर्ष में शासन द्वारा प्राप्त वृद्धा पेंशन एवं किसान सम्मान निधि की धनराशि मिलाकर लगभग 22000₹( बाइस हजार रुपए) अहरण करने की बात सामने आई है।
आपको बतादेंआज की कालिंजर थाना क्षेत्र के गुढा़ कला गांव निवासी चुनबाद लगभग उम्र 70 वर्ष ने दिए गए शिकायती पत्र में बताया है कि मेरे ही गांव का राकेश वर्मा फिनो पेमेंट्स बैंक के नाम ग्राहक सेवा केंद्र खोले है। मेरा खाता गुढा़कला आर्यावर्त बैंक में खुला था उसी बैंक में मेरी वृद्धा पेंशन एवं किसान सम्मान निधि आती थी। करीब ढाई साल पहले मेरी पेंशन रुक गई थी जिसके लिये मैंने इस संबंध में कई लोगों को जानकारी भी दी थी । कार्ड के जरिए उसने मेरा नया खाता खोलकर एटीएम जारी करते हुए अपने मोबाइल नंबर को उसमें जोड़ दियाऔर दो वर्ष में मुझे प्राप्त होने वाली किसान सम्मान निधि एवं वृद्धा पेंशन को निकाल कर उसने हड़प लिया और मैं परेशान होकर बैंक के चक्कर काटता रहा एक दिन मैंने शाखा प्रबंधक से स्वयं मुलाकात की और सारी जानकारी मुहैया कराई तो उन्होंने मेरे खाते का पूरा डिटेल समझाया इस धोखाधड़ी से आहत होकर मैंने गुढा कला चौकी पुलिस से उसकी शिकायत की तभी मेरे पास आकर ₹14000 वापस कर दिया अब मैंने जब उससे जब शेष रुपए देने को कहा तो मेरे द्वारा शेष रुपये मांगे जाने पर मुझे गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दे रहा है। वृद्ध ने उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही करने की मांग की है।
इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी नरैनी अंबुजा त्रिवेदी का कहना है की मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी और आरोपी को दोषी पाये जाने पर उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जायेगी।