सुरगी उ  मा शाला व्यावसायिक कृषि के छात्रों ने किया औद्योगिक भ्रमण

राज्य

शिव शर्मा की रिपोर्ट

राजनांदगांव । गवर्मेंट उ मा  विद्यालय सुरगी में व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत संचालित कृषि के छात्रों ने कृषि विज्ञान केंद्र राजनांदगांव में औद्योगिक भ्रमण किया। कृषि से संबंधित जानकारी देने का कार्य कृषि विज्ञान केंद्र के समन्वयक कृषि वैज्ञानिक डॉ गुंजन झा, कृषि वैज्ञानिक डॉ योगेंद्र श्रीवास, डॉ अंजली घृतलहरे, डॉ अतुल डांगे, डॉ जितेंद्र मेश्राम, डॉ मनीष सिंह एवम् फार्म प्रबंधक डॉ आशीष शुक्ला के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
व्यावसायिक कृषि के छात्रों को भ्रमण के माध्यम से नर्सरी प्रबंधन, खरपतवार नियंत्रण, सूक्ष्म सिंचाई, कृषि यंत्रों की पहचान व उपयोग, मौसम पूर्वानुमान के यंत्र एवम् उपयोग, ग्रेडर मशीन की जानकारी, पशुपालन प्रबंधन, वर्मी व कंपोस्ट खाद की जानकारी, मत्स्य पालन, कीट व रोग प्रबंधन, विभिन्न फसलों जैसे धान, चना एवं गेहूं की उन्नत खेती और अन्य कृषिगत तकनीकी जानकारी प्रदान किया गया।।
शैक्षणिक भ्रमण का कार्य शाला के प्राचार्य श्री एन के साहू की अनुमति से व्यावसायिक प्रशिक्षक श्री पंकज चंदेल श्री छत्रपाल देशमुख व्याख्याता श्रीमती गीतांजलि साहू, श्रीमती नीरा ठाकुर, श्री वीरेंद्र टेम्भुरकर, श्री सुशील नारायण शर्मा एवं शाला के अन्य व्याख्याता गणों के मार्गदर्शन में सम्पन्न कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *