हरिश्चंद्र तिवारी लौना
उरई । बुंदेलखंड विधि महाविद्यालय उरई मे संविधान दिवस के उपलक्षय मे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उमेश कुमार पाण्डेय पुलिस क्षेत्राधिकारी के द्वारा दीप प्रजवलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया कार्यक्रम मे छात्र छात्राओं के मध्य भाषण, रंगोली और पेंटिंग की प्रीतियोगिता आयोजित की गयी जिसमे भाषण परियोगिता मे मे LLB प्रथम वर्ष के छात्र उत्कर्ष श्रीवास्तव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा सोनिया, ज्योति साक्षी ने प्रतिभाग किया तथा रंगोली मे BA प्रथम वर्ष की छात्राये सुलेखा, नेनसी, पूनम को मुख्य अतिथि द्वारा शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया कार्यक्रम मे वशिष्ठ अतिथि श्री मति ममता गुप्ता अध्यक्ष श्री ब्रजभूषण सिंह उपाध्यक्ष व श्री शरद कुमार शर्मा प्रबंधक के रूप मे उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन LLB प्रथम वर्ष की छात्रा शिवानी द्विवेदी ने किया कार्यक्रम मे आये हुये अतिथियों का आभार प्रचार डॉ महेंद्रप्रताप सिंह राजपूत के द्वारा किया गया कार्यक्रम मे प्रदीप गुप्ता, राकेश सक्सेना डी.के वर्मा, अलाउद्दीन खान, श्री मति सुमन, मंजुला गुप्ता श्री मति विशाखा गुप्ता श्री अश्वनी पुरवार, के.सी गुप्ता, देवेंद्र सक्सेना B.A, व LLB के समस्त छात्र छात्राये उपस्थित रहे