सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
बांदा । जानवरों से भरे दो ट्रकों को पुलिस प्रशासन की त्वरित कारवाही एवं गौरक्षा समिति की सक्रियता के कारण पकड़ा गया है। इनमें पहले ट्रक को जमालपुर थाने में पकड़ा गया तथा
दूसरे ट्रक को भूरागढ़ चौकी के पास पकड़ा गया।
पहले ट्रक का नंबर MP 9888
दूसरे ट्रक का नंबर MP,20GB,0340
मुखबिर की सूचना के अनुसार गौ रक्षा समिति जिला अध्यक्ष को जानकारी हुई उन्होंने तुरंत पुलिस प्रशासन को अवगत कराया तुरंत पुलिस प्रशासन ने पहले जमालपुर थाने में ट्रक पकड़ा गया इसके बाद पुरागढ़ चौकी में ट्रक पकड़ा गया
दोनों ट्रैकों में लगभग 70 से 80 जानवर भरे हुए हैं
लगातार मध्य प्रदेश की बॉर्डर से मवेशियों की तस्करी की जा रही है
गौ रक्षा समिति के पदाधिकारी लगातार कई बार पुलिस प्रशासन को अवगत करा चुके हैं कि आप एमपी के बॉर्डर में पडने वाले सभी चेकिंग के दौरान विशेष चेकिंग करें क्योंकि ज्यादातर कंटेनर में गोवंश या फिर अन्य जानवर भरे होते हैं।
विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि इस तरह के मामले लगातार संज्ञान में आते हैं और उन पर कार्रवाई भी कराई जाती है लेकिन कहीं ना कहीं गौ रक्षा समिति पदाधिकारी पर भी खतरा होता है क्योंकि वह अपने जान को जोखिम में डालकर ट्रकों को पुलिस्के हवाले करवाते है।
कभी-कभी पुलिस प्रशासन इस पर संपूर्ण सहयोग नहीं कर पाता जिसके कारण कोई ना कोई खतरा उत्पन्न हो सकता है