रायपुर में महापर्व सूर्य उपासना छठी मैया का उत्सव धूमधाम से मनाया गया

राज्य

 

 

 

 

इंदल प्रसाद खटीक की रिपोर्ट
रायपुर                   रायपुर में सूर्य छठी मैया के उपासना कार्यक्रम को नदी एवं तालाबों में बड़ी धूम धाम से मनाया गया है। घर में भी लोगों ने पूजन किया।
महादेव घाट, तेलीबांधा, अपना गार्डन तालाब एवं अन्य तालाबों में भी भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ इस वर्ष बहुत भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया।
सूर्य उपासना का महापर्व सूर्य छठ के महान चार दिनों के उपवास के अन्तर्गत अपना गार्डन तालाब अमली डीह में सुबह साफ सफाई कर सायंकाल सूरज अस्त के समय सूर्य देव को अर्घ्य देकर पूजन किया गया जिसमें पार्षद प्रतिनिधि नानू ठाकुर, पर्यावरण प्रेमी संगठन के अध्यक्ष, आदी दाहिया, वेद प्रकाश मिश्रा एवं वरिष्ठजन
वार्डवासी शामिल हुए।
गीत संगीत भजन के कार्यक्रम के साथ समापन हुआ।
लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का उत्तम प्रयास है।
वास्तव में लोग सुबह उठकर सूर्य के परम सुखदाई ऊर्जा को ग्रहण करते है वे सदैव स्वास्थ्य, आनंद, सुख, संपदा, शांति वैभव की ओर अग्रसर होते हैं।
सूर्य ऊर्जा जीवनदायनी है जिससे संपूर्ण सृष्टि का संचालन होता है। अधिक से अधिक लोगों को इसका फायदा उठाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *