आत्माराम त्रिपाठी
बांदा। पैलानी तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्यायों को एस डी एम पैलानी शशिभूषण मिश्र व तहसीलदार पैलानी विकास पाण्डेय ने फरियादियों की समस्याएं सुनी 20 शिकायतों में तीन समस्याएं निस्तारित हुई इनमें प्रमुख रुप से जसपुरा निवासी जहूर खां, रज्जाक खां, रहमान खां पुत्र नन्हू द्वारा भूमिधरी नंबरों में गांव के लोगों द्वारा जबरिया कब्जा करने को लेकर निस्तारण किया।
समाधान दिवस में नौ विभागों के अधिकारियों के न आने पर यस डी यम ने किया अनुपस्थित डी यम को भेजा पत्र एस डी एम पैलानी शशिभूषण मिश्र ने बताया कि शासन द्वारा महत्वपूर्ण कार्य संपूर्ण समाधान दिवस में नौ विभागों के अधिकारियों में स्वास्थ्य विभाग, बालविकास परियोजना अधिकारी तिंदवारी,जल निगम, एस डी ओ विद्युत,सहायक अभियंता केन नहर, सहायक अभियंता लघु सिंचाई, सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी, सहायक अभियंता जलकल तथा सी ओ सदर अजय कुमार सिंह के न आने पर उक्त विभागों के अधिकारियों की लापरवाही पर जिलाधिकारी नगेंद्र प्रताप को पत्र लिखकर भेजा गया है। वहीं तहसीलदार पैलानी विकास पाण्डेय ने बताया कि अधिकारी शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करे संपूर्ण समाधान दिवस का समय 10 बजे से शुरू होकर 2 बजे तक चलता है। ऐसे में विलंब से आने वाले अधिकारी अपना समय बदल लें, लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संपूर्ण समाधान दिवस में नायब तहसीलदार जसपुरा वेद प्रकाश, एस एस आई पैलानी रमेश कुमार, थानाध्यक्ष जसपुरा मोनी निषाद,खंड विकास अधिकारी जसपुरा गरिमा अग्रवाल आदि मौजूद रहे।