आत्माराम त्रिपाठी
बांदा। प्राथमिक विद्यालय फौजदार के पुरवा में थाना प्रभारी अतर्रा कुलदीप कुमार तिवारी ने मौजूद बालक एवं बालिकाओं सहित अध्यापकों की समास्याओं की जानकारी ली थाना प्रभारी तिवारी ने बताया कि आज दिन शनिवार को फौजदार का पुरवा के प्राथमिक विद्यालय अतर्रा एवं जनपद बांदा जिसमें मौजूद बालिकाएं एवं बालको तथा टीचर्स से उनकी समस्याओं की जानकारी ली गई एवं प्रदेश सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबरों में 112 नंबर 181 नंबर 1098 नंबर 1076 नंबर 102 नंबर 108 नंबर तथा 10 90 नंबर सहित हो रहे साइबर अपराधों के प्रति जागरूक व 1930 नंबर की जानकारी दी गई । इसके अलावा मुख्यमंत्री मातृवंदना योजना मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना एवं सामूहिक विवाह योजना के अलावा राष्ट्रीय पोषण योजना व करस प्रेडट बैंक सखी योजना से लाभ से अवगत कराया गया। नन्हे मुन्ने बच्चों को गुड टच बेड टच की जानकारी देकर जागरूकता किया गया। इस अवसर पर एमसी पूजा रावत सी पवन सी राजेश्वर थाना अतर्रा की भी उपस्थित रही।