अखबार वितरक को पालतू कुत्ता नुकसान पहुंचता है तो उसके मालिक के खिलाफ करवाई की मांग

राज्य

 

सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट बांदा

समाचार पत्र विक्रेता संघ बांदा के जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति ने  बताया कि प्रतिदिन  सुबह लगभग 3:00 बजे से अखबार बताने  का काम शुरू  हो जाता है , इसके बाद सभी अखबार वितरक अपने-अपने क्षेत्र में अखबार लेकर  वितरण करने निकल जाते हैं लेकिन कई क्षेत्रों में पालतू कुत्ते सड़क पर खुले छोड़ दिए जाते हैं
जिससे इन कुत्तों के कारण  कभी-कभी अखबार वितरक साथी को काफी नुकसान पहुंचता है इस प्रकार की कई घटनाए  संचयन में हैं अगर किसी अखबार वितरक को पालतू कुत्ता या आवारा कुत्ता नुकसान पहुंचता है तो उसके मालिक के खिलाफ जिला प्रशासन सख्त से सख्त कार्रवाई करें नहीं तो अखबार वितरक एकजुट होकर आंदोलन करने के लिए बाध्य होगे
समाचार पत्र विक्रेता संघ बांदा के संरक्षक राजकुमार गुप्ता ने बताया कि अखबार वितरक बेहद गरीब परिवार से होते हैं अगर कुत्ता उनको नुकसान पहुंचता है तो वह अपना इलाज तक नहीं कर पाते जिसके कारण अखबार वितरक के साथ कोई बड़ी घटना हो सकती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *