आत्माराम त्रिपाठी
बांदा। नगर पंचायत नरैनी के सभासद शैलेन्द्र शर्मा उर्फ बप्पन शर्मा सभासद गौरा देवी व नगर निवासी ने ईओ नरैनी व चेयरमैन मूलचंद्र सोनकर व चेयरमैन प्रतिनिधि हरिश्चंद्र सोनकर की की मिली भगत से फर्जी भुगतान को संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी के समक्ष उजागर किया एवं जांच की मांग की सभासद का कहना है कि नगर पंचायत नरैनी के चेयरमैन प्रतिनिधि हरिश्चंद्र सोनकर एवं नरैनी के ईओ ने मिलकर विशाल रैदास के घर से लेकर बुधलाल के घर तक इंटर लॉकिंग व नाली निर्माण का पैसा निकालकर जीपीएस फोटो अमृतपुर खेरवा ग्रामपंचायत मसुरी ब्लाक महुआ की फोटो लगाकर कागज में कंप्लीट दिखा दिया जबकि मौके पर इंटरलॉकिंग व नाली है ही नहीं नगरनिवासीयों का कहना है इसकी जांच कर भ्रष्टाचारियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए हालांकि यह सब काम चेयरमैन प्रतिनिधि और ईओ मिलकर करते हैं जबकि चेयरमैन नरैनी को खुद नहीं पता रहता कहां क्या काम हुआ है किस काम का पैसा निकला है। नगर पंचायत में सारा हस्तक्षेप चेयरमैन प्रतिनिधि का रहता है।
अब देखना ये यह है की यह बात कितनी सत्य है और इस पर क्या कार्यवाही जिलाधिकारी द्वारा की जाएगी