कचरा मुक्त शहर की दिशा में नगर पंचायत ने लहराया परचम

राज्य

 

 

शिव शर्मा सम्भागीय ब्यूरो चीफ

छुईखदान — शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा शहर में स्वच्छता की स्थिति को परखने अनेक मानकों पर प्रति वर्ष मूल्यांकन किया जाता है । इस वर्ष भी शहर में जीएफ़सी (कचरा मुक्त शहर) स्टार रेटिंग ओ.डी.एफ़ (खुले में शौच मुक्त) प्लस तथा स्वच्छ सर्वेक्षण की रैंकिंग हेतु भारत सरकार की टीम के द्वारा मूल्यांकन किया गया । जिसमें नगर पंचायत छुईखदान का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा । निकाय को भारत सरकार द्वारा ओ.डी.एफ़. प्लस तथा जी.एफ़.सी. में वन स्टार रैंकिंग प्राप्त होने से शहर में हर्ष और उल्लास का माहौल देखने को मिला । शहीद नगरी के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष संजय पार्टिका महोबिया एवं नगर पंचायत सीएमओ कमल नारायण जंघेल ने नगर वासियों को बधाई दी तथा स्वच्छता के कार्य में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने और सहयोग प्रदान करने अपील भी की। नगर पंचायत छुईखदान के इस परिणाम का श्रेय मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमल नारायण जंघेल ने शहर के नागरिकों, महिला स्व सहायता समूहों, स्वच्छता दीदियों तथा सफाई में संलग्न स्वच्छता प्रभारियों को दिया और बताया कि पिछले एक वर्ष से जनप्रतिनिधियों के सहयोग से स्वच्छता में नागरिकों को जोड़ने अनेक गतिविधियां आयोजित की जा रही है तथा प्रत्येक वार्ड में लगातार विशेष स्वच्छता अभियान भी चलाया जा रहा है । जिसे नागरिकों का अच्छा प्रतिसाद देखने को मिल रहा है।

*यह सम्मान नगर के लोगों को समर्पित — सीएमओ कमल नारायण*

नगर पंचायत के सीएमओ ने कहा यह सम्मान लोगों को समर्पित उन्होंने कहा कि यह सम्मान नगर की आम जनता का सम्मान है। लोगों से मिले सहयोग एवं हमारे नगर पंचायत अध्यक्ष संजय पार्टिका महोबिया के मार्गदर्शन में हमने यह उपलब्धि पाई है। नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए नगर के लोगों के साथ हमारी पूरी नगर पंचायत की टीम ने अपने अपने स्तर पर जो भी प्रयास किया है। यह सम्मान उन सभी लोगों का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *