करंट से वृद्ध की मौत

राज्य

 

दीनदयाल साहू की रिपोर्ट 

गरियाबंद।           थाना राजिम के ग्राम पंचायत कौंदकेरा में आज सुबह एक बुजुर्ग की करेंट के चपेट में आने से मौत हो गयी। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया सुबह करीब 7 बजे के करीब कौंदकेरा निवासी बलिराम साहू (68 वर्ष) सुबह सुबह अपने खेत को देखने निकला था जब खेत वापस घर के लिए आ रहा था तभी खेत से घुर्रा पार तालाब में चढ़ने के लिए पास में लगे बिजली के स्टे तार को पकड़ा तो हाई वोल्टेज करेंट की चपेट में आ गया जिससे बुजुर्ग की मौके पर मौत हो गयी। इस घटना की जानकारी जैसे ही गाँव मे फैली लोगो का भीड़ इक्क्ठा हो गया मौजूद भीड़ और मृतक के परिजनों ने विधुत विभाग की लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि यह घटना गलत सर्विस कनेक्शन लेने की वजह से हुआ है। घटना स्थल पर साफ देखा जा सकता है की विधुत विभाग द्वारा सर्विस केबल वायर को बिजली के आख़री सिरे में बाँध दिया गया उसी सिरे पर स्टेतार को जमीन से जोड़ा गया है जिसकी वजह से सर्विस कनेक्शन कट जाने से स्टे तार में भी हाई वोल्टेज विधुत प्रवाह होने की वजह बुजुर्ग करेंट की चपेट में आने से दम तोड़ दिया।
मृतक बुजुर्ग गरीब परिवार से है अकेला अपने परिवार का भरण पोषण करता था मृतक के तीन बेटे है जिसमे दो बेटे परिवार से अलग हो गए है जबकि एक बेटा अति विकलांग है होने की वजह से परिवार में भरण पोषण की समस्या सामने आन पड़ी है मृतक के परिजन और ग्रामवासी संबधित विभाग से मुआवजे की मांग कर रहे ताकी भरण पोषण की समस्या दूर हो सके। मृतक बलिराम के मृत्यु से उनके परिवार पर दुख का पहाड़ टूट गया है।
फिलहाल घटना की सूचना पर राजिम पुलिस एवं विधुत विभाग के जेई द्वारा मौके पर पहुँच कर पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए राजिम भेजा गया। दोपहर बाद शव का अंत्यपरीक्षण कराकर उनके परिजन को सौंप दिया गया। विधुत विभाग के उपअभियंता ने अंत्यपरीक्षण के बाद विभाग द्वारा आर्थिक मदद दिलाने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *