रिपोर्ट सोनू करवरिया
नरैनी: राजकुमार इंटर कॉलेज के तत्वाधान के साथ विवेकानंद इंटर कॉलेज के परिसर पर तीन दिवसीय प्रतियोगिता आयोजित किया गया था । इस कार्यक्रम की व्यवस्था कुंजबिहारी शुक्ला जी ने संभाली।आज समापन के दिन नरैनी उपजिलाधिकारी सत्य प्रकाश एवं नरैनी क्षेत्राधिकारी अंबुजा त्रिवेदी द्वारा इस प्रतियोगिता में सभी विजयी छात्रों को प्रमाण पत्र एवं शील्ड देकर उनका उत्साह वर्धन किया। ट्रिपल स्टेप जंप में नीतू प्रथम ,अंजना द्वितीय, अर्चना तृतीया, 110 मी बांधा दौड़ में अंजना प्रथम, खुशबू द्वितीय ,नजरीन तृतीया, तथा 400 मीटर दौड़ में अंजना प्रथम, नजरीन द्वितीय, आकांक्षा तृतीय को प्रमाण पत्र एवं शील्ड वितरण किया गया। इस अवसर पर राजकुमार इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राकेश कुमार पटेल विवेकानंद इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य जमुना प्रसाद पांडे, वीरेंद्र सिंह चंदेल प्रधानाचार्य राजकीय हाई स्कूल पौहार, श्रीनिवास गर्ग क्रीड़ा प्रभारी राजकुमार इंटर कॉलेज नरैनी वीरेंद्र रावत ,अवधेश प्रताप सिंह, उमाकांत चौरिहा,रमेश ,राजेंद्र प्रसाद ,व कोतवाली प्रभारी राम मोहन राय सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।