शिव शर्मा की रिपोर्ट
राजनांदगांव। नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी, जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में श्री रितेश मेश्राम उपाध्यक्ष, नगर पंचायत अ. चौकी, एवं सिद्धार्ध बुद्ध विहार तथा बौद्ध समाज के तत्वावधान में भगवान बुद्ध की प्रतिमा भन्ते आर्य नागार्जुन सुरई ससाई जापान एवं साथ में आए अन्य भन्ते द्वारा स्थापित की गयी है, माननीय विधायक खुज्जी श्री भोलाराम साहू जी नगर भ्रमण/प्रभात फेरी एवं भगवान बुद्ध की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।श्री साहू जी ने भगवान गौतम बुद्ध एवं डॉ. बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर को नमन कर, इस ऐतिहासिक पल के लिए श्री रितेश मेश्राम जी, उपाध्यक्ष, नगर पंचायत अ.चौकी एवं सिद्धार्ध बुद्ध विहार, बौद्ध समाज तथा नगर वासियों को बधाई दिए।श्री साहू जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि भगवान गौतम बुद्ध ने “सत्य-अहिंसा, दया करुणा और मानवता”का सन्देश हम सबको दिया है, अगर व्यक्ति इस मार्ग का अनुसरण करता है तो उसका जीवन धन्य हो जायेगा।कार्यक्रम के दौरान बौद्ध समाज के द्वारा की गयी मांगो को पूरा करने का आश्वासन दिए।इस दौरान श्री संजीवशाह पूर्व विधायक, श्री विनोद खांडेकर पूर्व विधायक जी, सिरपुर नंदेश्वर जी, श्री नरेश शुक्ला, श्री राजू सिन्हा, श्री मोहम्मद रफीक खान, श्री विपिन यादव, श्री उदेराम साहू, श्रीमती साधना सिंह, विकास लाउत्रे एवं नगरवासी तथा प्रदेश के विभिन्न स्थानों से बौद्ध समाज के अनुयायी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।