थाना अतर्रा के कुछ कांस्टेबल कंबल ओढ़ करके पीते थे चाय

राज्य

 

आत्माराम त्रिपाठी
बांदा। विगत दिवस दिन शनिवार की देर रात को एसटीएफ लखनऊ टीम के द्वारा असलहा फैक्ट्री में छापामार कार्रवाई करते हुए बने एवं अधबने रिवाल्वर एवं पिस्टल तथा भारी भरकम खराद मशीन बरामद करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया मौके से । अवैध असलहा फैक्टरी संचालित होने की जानकारी थाना कोतवाली अतर्रा के कुछ पुलिस कांस्टेबल को होना काफी जन चर्चा का विषय बना हुआ है तथा उपरोक्त पुलिस कांस्टेबल कंबल ओढ़ करके पीते थे चाय । थाना अध्यक्ष को इस संबंध में कोई जानकारी नहीं थी ऐसा प्रतीत होता है। मिली जानकारी के अनुसार बांदा कोतवाली में दर्ज एफआईआर के अनुसार जनपद के अतर्रा कस्बे के बदौसा रोड स्थित रामजस की बगिया के नजदीक एक मकान में अवैध रूप से असलहा फैक्ट्री का कारखाना काफी समय से संचालित हो रहा था । असलहां फैक्ट्री संचालक शुभम सिंह पुत्र चंद्रबली निवासी राजेन्द्र नगर थाना अतर्रा जनपद बाँदा मुख्य अभियुक्त बताया गया है। इसके अलावा प्रदीप शर्मा पुत्र बृजनंदन शर्मा मरुसरपुर थाना कासिंन बाजार मुंगेर प्रान्त बिहार , संजीव पोतदार पिता सत्यनारायण निवासी ग्राम मकसुरपुर थाना कासिन बाजार मुंगेर बिहार प्रान्त , सद्दाम पिता अज्ञात निवासी खनका हजरत चौक गली नम्बर 09 कासिन बाजार मुंगेर बिहार प्रान्त , यह तीनों अवैध असलहा बनाते थे शुभम सिंह के कहने पर। रिपोर्ट में दर्ज यह उल्लेख है कि अवैध असलहा निर्माण हेतु इन मिस्त्रियों को बिहार से ठेके पर बुलाया गया था। एक अदद मोबाइल सैमसंग रंग सिल्वर तथा एक आधार कार्ड व पैन कार्ड एवं एटीएम कार्ड इन मिस्त्रियों के जामा तलासी के दौरान उपरोक्त सामान के साथ नीला व काला मोबाइल दूसरा भी बरामद हुआ है। इसके अलावा अवजार बनाने में काम आने वाली विभिन्न प्रकार के सामान बरामद हुए। पकड़े गए अभियुक्तो के विरुद्ध आयुध अधिनियम (1959-3)के अंतर्गत अभियोग दर्ज किया गया है। तथा आयुध अधिनियम (1959-3)दिन रविवार 22-09-2024 को थाना कोतवाली नगर में अभियोग सभी के विरुद्ध पंजिकृत किया गया है। एस टी एफ के निरीक्षक दिलीप तिवारी तथा उपनिरीक्षक विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व की टीम को एसटीएफके उच्च अधिकारियों के द्वारा गठित किया गया था । यह बात जानकारों ने बताया की। पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल को ऐसे सिपाहियों को चिन्हित करते हुए उन पर कानूनी कार्यवाही एवं विभागीय कार्यवाही करना जनहित में होगा जिससे भविष्य में कोई भी पुलिस जवान अवैध धंधों पर दिलचस्पी न दिखाएं । उपरोक्त घटना की पुष्टि थाना अध्यक्ष अतर्रा कुलदीप तिवारी से जब जानकारी दूरभाष पर ली गई तो उन्होंने कहा मुझे ज्यादा कुछ नहीं मालूम है रिपोर्ट बांदा शहर कोतवाली नगर में दर्ज हुई है इसके अलावा एसटीएफ की टीम के द्वारा छापामार कार्रवाई की गई है एसटीएफ के अधिकारियों ने पकड़े गए आरोपियों को अपने साथ लखनऊ ले जाने की चर्चा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *