अरविंद कौशल के साथ संजीव कुमार गुप्ता
कोंच। अयोध्यावासी स्वर्णकार समाज सेवा समिति की ओर से गणेश उत्सव का आयोजन किया गया, इसमें गणेश विसर्जन के अवसर पर। समझे प्रतिष्ठित श्रद्धालु जनों को उपस्थिति में विद्वान पंडितो द्वारा हवन ,पूजन ,,आरती के उपरांत प्रसाद वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
जानकारी देते हुए समाज सुरेश सोनी ककरोली वाले ने बताया कि यह सामाजिक मंदिर अति प्राचीन है ,इस गणेश मंदिर पर प्रति वर्ष गणेशोत्सव पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता है। गणेश विसर्जन के अवसर पर अरविंद कौशल मंत्री अयोध्यावासी स्वर्णकार समाज ने अपनी श्रद्धा से समाज के प्रतिष्ठित जानो को दान पात्र विटारितक सम्मान किया। इस अवसर पर प्रहलाद कौशल, मुकेश सोनी (अध्यक्ष) ,नंदराम स्वर्णकार ,जय प्रकाश स्वर्णकार , कालीचरण सोनी (कोषाध्यक्ष) आदि उपस्थित रहे