शिव शर्मा की रिपोर्ट
*राजनांदगांव । प्रतिष्ठित समाजसेवी एवं शहर कांग्रेस के दक्षिण ब्लाक के महामंत्री नीरज कन्नौजे ने शनिवार रात अनेक मंडलों /समितियों के गणेश पंडाल में पहुंचकर दर्शन पूजन किए। इसी के साथ उन्होंने समस्त नागरिकों के सुख समृद्धि की कामना की इस अवसर पर समितियों एवं मंडलों के सदस्य पदाधिकारियों ने उनका आत्मीय स्वागत किया साथ ही शहर की समस्याओं एवं विकास के विषय में दलगत राजनीति से परे होकर चर्चा की।
श्री सिद्धिविनायक अंबे धाम जनता कॉलोनी लखोली वार्ड क्रमांक 31 जनता कालोनी में गणेश जी की आरती में शामिल होने के दौरान समिति के पदाधिकारी गण व संरक्षक पार्षद गप्पू सोनकर अध्यक्ष संजय सरोदे व अन्य सदस्यों ने उन्हें मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया। इसी तरह चिखली और शांति नगर सहित और भी शहर के गणपति पंडाल में नीरज कन्नौजे का आत्मीय और भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान सहदेव साहू, जावेद भाई, पारस गुप्ता, अमन भाई, सुरेंद्र मंडावी, निर्मल साहू आदि उपस्थित थे।