दीन दयाल साहू एवम श्रेयांश दूरवार की रिपोर्ट
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने गणतंत्र दिवस मनाने के लिए सामान्य प्रशासन विभाग से निर्देश जारी कर दिए गए। कोविड 19 महामारी को ध्यान में रखते हुए समारोह का आयोजन किया जायेगा।
प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय, पंचायत मुख्यालय, तहसील स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन आयोजित किया जायेगा । परेड का आयोजन केबल जिला मुख्यालय पर ही होगा। राजधानी रायपुर में सुबह 9 बजे राज्यपाल ध्वजारोहण करेंगे। वहीं, जिला मुख्यालयों में भी 9 बजे परेड का आयोजन होगा। इस पत्र में स्कूली बच्चों के कार्यक्रम और सांस्कृतिक आयोजन की अनुमति दे गई है।, जहां CRPF, CISF, डीएफ, जेल बल, होम गार्ड, एसटीएफ कमांडो, BSF, ITBP समेत अन्य शस्त्र बल की टुकड़ी शामिल रहेगी। राज्यपाल के उद्बोधन के साथ पदक अलंकरण समारोह शुरू होगा। गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न विभागों की झांकी का प्रदर्शन की जाएगी। इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने विस्तृत निर्देश देते हुए सभी संभाग आयुक्त, विभागाध्यक्ष, कलेक्टर को पत्र जारी किया।