भागवत प्रसाद मेमोरियल अकादमी में भव्य रूप से मनाया गया शिक्षक दिवस

राज्य

 

आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट 

बांदा। भागवत प्रसाद मेमोरियल अकादमी, भागवत प्रसाद इंटर कॉलेज एवं यूरो किड्स मे सर्वपल्ली राधा कृष्णनन के जन्मदिवस के अवसर पर धूम धाम से शिक्षक दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम प्री-प्राइमरी शिक्षकों द्वारा दीप प्रज्वलन एवम् राधाकृष्णनन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। छात्रों ने शिक्षकों के तिलक और मौली बांध कर उनका स्वागत किया । सभी कक्षाओं में केक काटकर शिक्षकों को केक खिलाया। उसके बाद एक एक करके रंगारंग कार्यक्रम हुए। कुछ बच्चों ने शिक्षकों का अभिनय किया। कुछ ने शिक्षकों के लिए नाटक का मंचन किया। पुरुष शिक्षकों ने साड़ी पहनने की प्रतियोगिता में भाग लिया। महिला शिक्षकों ने पर्ची उठाकर किसी ने नृत्य, किसी ने एक्टिंग, किसी ने गीत गाए, तत्पश्चात सभी शिक्षकों से विभिन्न खेल खिलवाए गए। सभी शिक्षकों और उनका अभिनय करने वाले सभी छात्र एवं छात्राओं ने एक साथ रैम्प वाक किया। कार्यक्रम के अंत में वृक्षारोपण किया | गया सभी शिक्षकों ने अपने नाम का एक-एक पौधा विद्यालय परिसर में लगाया। विद्यालय में सभी फाउंडर मेंबर, ऑफिस स्टाफ एवं सभी शिक्षकों की फोटो लगाकर एक खूबसूरत कोलाज बनाया गया | ये कोलाज बी० पी० एम० ए० परिवार के सभी सम्मानित सदस्यों को समर्पित है। चेयर मैन शिवशरण कुशवाहा एवं निर्देशिका श्रीमती संध्या कुशवाहा ने सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं ज्ञापित की एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवेंद्र कुमार ने सभी शिक्षकों को उपहार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि के रूप में विनोद केशवानी ( रिजिनल मैनेजर आर्यावर्त बैंक ), घनश्याम झां ( जोनल हेड इंडियन बैंक ), अतुल पुरवार (स्टेट बैंक मैनेजर),रामलखन कुशवाहा (पूर्वमैनेजर आर्यावर्त बैंक) उपस्थित रहे । विशिष्ट अतिथियों द्वारा सभी शिक्षको को संबोधित करते हुए कहा गया कि बदलते समय के अनुसार विभिन्न नयी तकनीको द्वारा बच्चो को उसी के हिसाब से ढालते हुए सिखाये और जागरूक करे ।कार्यक्रम का संचालन कक्षा १२वीं के छात्रों ने किया। वही आरबीएस मांटेसरी स्कूल में भी धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया शिक्षक को छात्र छात्रों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *