रिपोर्ट- सोनू करवरिया
नरैनी–भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष अवधेश सिंह पटेल व तहसील अध्यक्ष अनूप कुमार दीक्षित की अगुवाई में पिछले 2 दिनों से किसानों की अहम् समस्याओं को लेकरअनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन तहसील प्रांगण नरैनी में किया जा रहा है जिसमें उनकी 10 मांगे कुछ इस प्रकार से हैं जिसमें उनकी पहली मांग है खरौंच माइनर नंबर-2 की नरैनी शाखा में लगभग 3 साल से सिंचाई के लिए टेल तक पानी नहीं पहुंच रहा है जिससे किसानो की सैकड़ो बीघा जमीन परती पड़ी हुई है जिससे किसान परेशान है! दूसरी नगर पंचायत नरैनी व सभी ग्रामीण क्षेत्र में जो भी अन्ना गौ वंश घूम रहे हैं उन सभी गौवंशों को स्थाई अथवाअस्थाई गौशालाओं में जल्द से जल्द संरक्षित कराया जाए जिससे किसानों की फसलें बचाई जा सके!तीसरी मांग यह है की नारायणी तहसील की सहकारी जो भी समितियां हैं उनमें यूरिया और डी ए पी उर्वरक खाद को जल्द से जल्द उपलब्ध कराया जाए ! चौथी मांग किसान यूनियन के पदाधिकारियों को सबसे बड़ी शिकायत है की तहसील के अभिलेखागार में रजिस्टार द्वारा जमीन रजिस्ट्री की जाती है इसकी पैमाइश में बिना जां बाहरी दलालों के द्वारा अवैध वसूली की जाती है और गलत तरीके से चौहद्दी को दर्ज कर दिया जाता है जिससे किसान परेशान रहता है! पांचवी मांग शासन द्वारा संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नरैनी है उस पर जो भी किसान, गरीब मजदूर दवा कराने आते हैं उनको कुछ ही दवाइयां उपलब्ध करा करके ज्यादातर कमीशन बाजी के चक्कर में बाहर की दवाओं को लिखा जाता है इस पर तत्काल अंकुश लगाया जाये ! छठवीं सबसे महत्वपूर्ण मांग है की ग्राम पंचायत करतल की जो विद्युत विभाग की जो पावर हाउस निर्माण की सरकारी योजना सम्पूर्ण कार्यवाही एवं विभागीय निरीक्षण के बाद भी वर्षों से बंद है विद्युत विभाग द्वारा वहां पर तत्काल प्रभाव से पावर हाउस का निर्माण कराया जाए जिससे वहां की बिजली की समस्या का निदान हो सके और अपंग विद्युत सप्लाई से किसानों को राहत मिल सके!सातवीं मांग करतल क्षेत्र की जो गौशाला रगौलीभटपुरा के नाम से संचालित है जिसे एनजीओ द्वारा चलाया जा रहा है वहां पर खाने-पीने एवं साफ सफाई की समुचित व्यवस्था कराई जाये!आठवीं मांग नरैनी तहसील के अंतर्गत ग्राम बहेरी में एक तालाब है जिसका गाटा संख्या 719 है उसके जलमार्ग को तत्काल प्रभाव से कार्यवाही कर ठीक कराकर जल भरवा जाए ! नौवीं मांग बहेरी में दुबरी माइनर से लिंक रामगंगा कमांड द्वारा बनाई गयी नाली को सड़क निर्माण में पूर्ण रूप से मिटा दिया गया है जिससे किसानों को सिंचाई की हेतु पानी नहीं पहुंच पाता है अतः उस नाली को ठीक कराया जाए और अंतिम दसवीं मांग है की नगर नारायणी पर जो भी प्राइवेट खाद और बीज की दुकानें संचालित है वह अपने मनमाने तरीके मंहगे रेट पर बिना दस्तावेज के बिक्री कर रहे हैं इन पर भी लगाम लगायी जाए यह सभी मांगे भारतीय किसान यूनियन द्वारा मांगी गई है उनका कहना है कि जब तक हमें सक्षम अधिकारी द्वारा लिखित आश्वासन नहीं मिलता है तब तक यह अनशन अनवरत चलता रहेगा इस धरना प्रदर्शन में लूशन यादव उप जिला अध्यक्ष, रवि प्रकाश तिवारी तहसील महासचिव , सुशीला अनुरागी महिला युवा मोर्चा तहसील महासचिव, संतोष कुमार दीक्षित जिला सचिव ,सत्यराज सिंह जिला प्रवक्ता, योगेश कुमार तहसील उपाध्यक्ष नरैनी ,रामदास साहू जिला उपाध्यक्ष बांदा ,राजेंद्र कुमार शुक्ला ब्लॉक अध्यक्ष नरैनी ,रघुवंश प्रसाद निगम ग्राम अध्यक्ष कालिंजर, शारदा देवी, रामदुलारी , कल्ली ,रफीक रामकुमार, प्रमोद कुमार आदि सभी किसान यूनियन के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे!