छुईखदान — शहर सहित रोड से लगे हुए ग्रामों में सड़क हादसे को रोकने के लिए एक बड़ा कदम उठाया गया है। यहां श्री राम गौ सेवा समिति ने गोवंशों को रेडियम बेल्ट पहनाया है, ताकि कोई वाहन इन्हें टक्कर मारने से बचे। इससे वाहन चालक और पशु दोनों सुरक्षित रहेंगे।
छुईखदान शहर सहित आसपास के गावों में मे रोजाना एक न एक गोवंशों के साथ लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। कई हादसों में लोगों और गोवंशों की मौत हो चुकी है। सड़क हादसों को रोकने के लिए श्री राम गौ सेवा समिति छुईखदान ने गोवंशों को रेडियम बेल्ट पहनाया है। इस सराहनीय कार्य के लिए शहर के लोगों ने श्री राम गौ सेवा समिति के सेवा कार्य की सराहना की और प्रशासन से रेडियम बेल्ट उपलब्ध कराने की बात कही
गौरतलब है कि श्री राम गौ सेवा समिति द्वारा विगत कई वर्षों से निस्वार्थ भाव से गौ सेवा कर रही है। समिति के गौ सेवक सड़क हादसों में घायल गोवंशों का इलाज करते हैं। उन्हें सुरक्षित जगह पर पहुंचाया जाता है, जहां उनकी देखरेख की जा सके। इन दिनों खैरागढ़ कवर्धा मुख्य मार्ग में गौ सेवको के द्वारा 50 से अधिक गोवंशों को रेडियम बेल्ट बांधा था, ताकि सड़क दुर्घटनाओं मे कमी आ सके। श्री राम गौ सेवा समिति के सदस्यों ने कहा कि गोवंशों की सुरक्षा करना हमारा प्रथम कर्तव्य है।