विवादित डीईओ एल पी पटेल को हटाने की मांग तेज, मंत्री ओ. पी. चौधरी को दिए ज्ञापन

राज्य

 

शिव शर्मा की रिपोर्ट

सारंगढ़ के बहुत ही विवादित प्राचार्या एल पी पटेल को प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी से बरखस्ती की मांग को लेकर आज दूसरे दिन भी छात्र सड़क पर नजर आए , लगातार छात्रों को मांग है की इस विवादित व्यक्ति को जल्द से जल्द बरखास्त किया जाए, छात्र नेता ओमकार मल्होत्रा ने बताया कि कैसे इतने सारे विवादों में एल पी पटेल का सीधा और प्रत्यक्ष संबंध रहा है चाहे ओ ओपन परीक्षा के नियमों की विपरीत जा करके अपने बेटी को निजी लाभ पहुंचाया गया जिसमें उसकी परीक्षा परिणाम को निरस्त किया गया और उस विवाद में एल पी पटेल को भी निलंबित किया गया, दूसरा अपने निजी आवास में कॉल गर्ल्स के साथ तीन शिक्षक विभाग के कर्मचारी निलंबित हुए जिसमें सीधा एवं प्रत्यक्ष एल पी पटेल का संबंध रहा है उसके साथ-साथ छात्रों के साथ प्रताड़ना एवं अवैध वसूली जैसे संगीम मामलों में इनको कई बार जिला प्रशासन एवं शिक्षा प्रशासन द्वारा निलंबित किया गया है उसके बावजूद भी इन्हें पुन इस जिले में शिक्षा विभाग के इतने बड़े पद पर बैठा देना बहुत ही निंदनीय विषय है जिसकी हम पूरे छात्र संघ और छात्रों की ओर से कड़ी निंदा करते हैं और विवादीत व्यक्ति एल पी पटेल को प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी पद से बर्खास्थी के मांग करते हैं और इन्हें ऐसे महत्वपूर्ण पद और कभी भी ना दिया जाए इनको निलंबित किया जाए और यदि ऐसा नहीं होता है तो यह आंदोलन और आगे जारी रहेगा आवश्यकता पड़ने पर उग्र रूप से आंदोलन करने के लिए बाध्या होंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी , एल पी पटेल को प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी बनाए जाने के विरोध में जिला कलेक्टर को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया है जिस निमित में 27 अगस्त को प्रदर्षन प्रारंभ किया गया जिसमे जिला पंचातय भवन के लोकार्पण के मुख्य अतिथि एवं पदेश के वित्त मंत्री श्री ओ पी चौधरी को भी ज्ञापन देकर अवगत कराया गया और कठोर कार्यवाही की मांग किया गया जिसमे एन एस यू आई के जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा, छात्र नेता ओमकार मल्होत्रा, आशुतोष गोस्वामी, तेजेस्वर रात्रे, भाजपा नेता डोरीलाल चन्द्रा, कुंदन कुर्रे, हितेश अजगल्ले, प्रतीक रात्रे,सचिन रॉयल,क्रिश चौहान, आशुतोष चौहान, दुर्गेश, प्रशांत, जितेंद्र , सम्मत कई छात्र नेता उपस्थित रहे

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *