एजेंसी
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में अगले माह होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा आज अपनी ने नई सूची जारी कर दी है। जारी की गई नई सूची में भाजपा ने सिर्फ 15 उम्मीदवारों को टिकट दिया है इससे पहले जारी की गई सूची में 44 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था। लेकिन कुछ देर बाद ही भाजपा ने वह सूची वापस ले ली।
जम्मू-कश्मीर में इस बर तीन चरणों में मतदान होगा। पहले चरण का मतदान 18 सितंबर को होगा। दूसरे और तीसरे चरण का मतदान 25 सिंतबर और एक अक्टूबर को होगा। वोटों की गिनती चार अक्टूबर को होगी।