दीनदयाल साहू के साथ मिथलेश साहू
पाण्डुका / जतमई से वापस होते हुए स्कॉर्पियो गाड़ी सड़क किनारे बने गड्ढे में जा गिरा गाड़ी में जिसमे 10 लोग सवार थे। ये सभी लोग जतमाई से वापस हो रहे थे सभी लोग बिलासपुर कोटा सहित आसपास के निवासी है जिसमें 3 लोगों को चोट लगी है घायल संतोष कुमार यादव का सीने में लगा है।और राजू वर्मा के हाथ टूटा हुआ है। विनोद बंजारे को अंदरूनी चोट लगा है। ड्राइवॉर चित्रकांत ने बताया की।सामने स्पीड में बाइक आ रहा था।जिसे बचाने के चक्कर स्कॉर्पियो अनियंत्रित हो गया और सीधे गड्ढे में जा गिरा पास में मौजूद मीडिया कर्मियों की मदद से निर्माण कंपनी की गाड़ी से को पांडुका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया। वही मौके पर पांडु का पुलिस की टीम में पहुंच गई थी।।