जश्न ए आजादी ट्रस्ट ने किया पौधा रोपण का आयोजन

राज्य

 

 

आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट
लखनऊ।     जश्न ए आज़ादी ट्रस्ट की और से गोल्ड सिटी,अमरसण्डा,कुर्सी रोड मेंआम पीपल,आंवला,नीम,पाकड़,जामुन आदि के पेड़ो को लगाकर पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।आज लखनऊ में वृक्षों की कमी और ग्लोबल वार्मिंग को देखते हुए इस कार्यक्रम के द्वारा समाज को जागृत करने का प्रयास किया गया।इस कार्यक्रम में जश्ने आजादी ट्रस्ट के संस्थापक सदस्य मुर्तज़ा अली (समाजसेवी )की देखरेख में किया गया।वृक्षारोपण कार्यक्रम के प्रभारी जावेद सिद्दीकी थे।इस अवसर पर जावेद सिद्दीकी ने बताया कि कल से ही वृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा है।इस कार्यक्रम में बाराबंकी और लखनऊ के तमाम लोगों ने शिरकत किया।जिसमें मुख्य रूप से मुरलीधर आहूजा निगहत खान,वामिक खान, रजिया नवाज़,मोहम्मद जुबेर,अब्दुल वहीद,कुदरत उल्ला खान,संजय सिंह, जावेद सिद्दीकी,अशरफ,फहद,शालू सिंह,हलीमा,अजीम,मोहम्मद कैफ खुर्शीद सिद्दीकी,अदनान आदि लोगों ने शिरकत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *