एलजेए से जुड़े पत्रकारों ने शहीद पार्क परिसर में लगाए पेड़

राज्य

 

विष्णु चंसोलिया की रिपोर्ट

*लखनऊ।* प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री की अपील “एक पौधा मां के नाम” पर अमल करते हुए लखनऊ जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ने भी इस अभियान में जुटने का निर्णय लिया। लखनऊ जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के कोषाध्यक्ष आलोक कुमार त्रिपाठी ने मलिहाबाद ब्लाक कार्यालय के सामने स्थित शहीद स्मारक पार्क के परिसर में एलजेए की ओर से किए गए वृक्षारोपण के दौरान पेड़ों के महत्व को बताते हुए कहा कि पेड़-पौधों से हमें ऑक्सीजन की प्राप्ति होती है, जो हमें जीवित रखने के लिए बहुत आवश्यक है। उन्होने कहा कि कई पेड़-पौधों की छाल औषधि बनाने के भी काम आती है।
इस अवसर पर एलजेए की महिला इकाई की अध्यक्ष डॉ वंदना अवस्थी, विशेष आमंत्रित सदस्य/संपादक डॉ गीता, उपाध्यक्ष मो. इनाम खान, महामंत्री विजय आनंद वर्मा, कोषाध्यक्ष संजय पांडेय, संगठन मंत्री मो. फहीम, मंत्री त्रिनाथ शर्मा, मीडिया प्रभारी रवि शर्मा, सदस्य अतुल कुमार मिश्रा, अनिल चौधरी, सुनील पांडेय, अखिलेश कुमार सिंह “अंजू” आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *