विष्णु चतुर्वेदी वरिष्ट पत्रकार
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल सलाबाद का निरीक्षण कर वहां शिक्षा की गुणवत्ता, साफ-सफाई, मध्यान्ह भोजन, शौचालय की व्यवस्था, यूनिफॉर्म,पाठ्य पुस्तकों आदि विभिन्न बिंदुओं पर निरीक्षण किया व आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए अध्यापकों से भावी पीढ़ी को उच्च स्तर की शिक्षा देने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे, उनके माता पिता से वार्ता कर उन्हें स्कूल लाया जाए, ताकि पढ़ाई में पीछे न रहे। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान वहां अध्यनरत बच्चों से गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान आदि विषयों पर प्रश्न पूछे जिनका सही उत्तर मिलने पर उन्होंने बच्चों की प्रशंसा की व उनका उत्साहवर्धन भी किया।उन्होंने कहा कि सभी बच्चे यूनिफॉर्म में विद्यालय आए तथा सभी बच्चों को निशुल्क पाठ्य पुस्तक उपलब्ध कराई गई है । ग्राम शिक्षा समिति के सदस्यों से रूबरू होकर जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है, शिक्षा व स्वास्थ्य प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में अहम योगदान रखते हैं अतः भावी पीढ़ी को अच्छी शिक्षा व अच्छा स्वास्थ्य मिले यह हम सभी का दायित्व है।
इस अवसर पर डीसी मनरेगा, तहसीलदार जालौन , प्रधानाध्यापक समेत समस्त शिक्षक , ग्राम प्रधान , ग्राम शिक्षा समिति के पदाधिकारी खण्ड विकास अधिकारी प्रशांत कुमार आदि सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।