नवागत चौकी प्रभारी करतल ने की बिलहरका खदान पर छापामार कार्यवाही मौके से दो वाहन पकड़े दर्जनों फरार

राज्य

आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर

बांदा–नवागत चौकी प्रभारी करतल ने विगत 3 जुलाई2024 को अवैध खनन से सम्बन्धित प्रसारित खबर का लिया संज्ञान ! बिलहरका खदान पर अचानक डाली रेड! उप्र एवं मप्र के दर्जनों ट्रेक्टर मौके पर अवैध बालू खनन करते पाये गये!पुलिस कार्यवाही से बचने हेतु खनन माफ़िया अपने अपने ट्रेक्टर लेकर हुये फरार मौके पर मिले अवैध बालू से लोड एक ट्रेक्टर मय ट्राली तथा एक ट्रेक्टर पकड़ कर स्थानीय चौकी करतल में खड़ा कराते हुये की कार्यवाही!

आपको बतादे की पूर्व में 3 जुलाई 2024 को अभिवादन एक्स्प्रेस न्यूज़ में अवैध खनन से सम्बन्धित प्रसारित खबर में शासन द्वारा रोक होने के बाद भी जनपद की कौन कौन सी खदानों में दिन रात बेरोकटोक अवैध खनन, ओवरलोडिंग आदि बेखौफ जारी है जिनका नाम भी उजागर किया गया था जिसका संज्ञान लेते हुये नवागत चौकी प्रभारी करतल ने आज अपने दो सह पुलिसकर्मियों सहित बिलरहका खदान पर अचानक छापामार कार्यवाही की जहाँ पर मप्र एवं उप्र के दर्जनों ट्रेक्टरों को मौके पर अवैध खनन में संलिप्त पाया।

जिन्हें पकड़ने का प्रयास करने पर मप्र के खनन माफियाओं के गुर्गों ने पुलिस को आता देख सूत्रों की यदि मानें तो पुलिसकर्मियों को रोकने के लिये उनपर पत्थर बाजी करने लगे जिसका फायदा उठाते हुये खनन माफ़ियाअपने अपने ट्रेक्टर लेकर मौके से फरार हो गये चौकी प्रभारी से फोन पर जब पूछा गया कि खनन माफियाओं द्वारा क्या उनपर पत्थरबाज़ी की गई तो उन्होंने पत्थर बाजी की घटना से इंकार किया।जबकि मौके से भागने में असफल रहे अवैध खनन कर परिवहन में संलिप्त 2 ट्रेक्टरों में एक ट्रेक्टर ट्राली बालू सहित तथा एक केवल ट्रेक्टर खाली पकड़कर स्थानीय पुलिस चौकी करतल में खड़ा कराते हुये सीज करने की कार्यवाही की बात स्वीकार किया!वंही विश्वस सूत्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार बागै, रंज नदी के किनारे बसे ग्राम शहबाज़पुर, गोपरा, रनखेरा, चनपुरा, धोबिन पुरवा, खलारी, मोहन पुरवा, बडैछा मे अबैध खनन जारी है किंतु कारखास पुलिस कर्मियों के द्वारा बनाए गये सिस्टम के चलते लोकेशन मिलते ही अधिकारियों की पकड़ से दूर रहते हैं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *