लोकेंद्र भुवाल की रिपोर्ट
*बेमेतरा । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा के मार्गदर्शन में सामान्य लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर जिले में स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत संकल्प “चुनाव का पर्व – देश का गर्व” के तहत जिले में लगातार मतदाता जागरूकता से संबंधित गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। मतदाता अपने मताधिकार का शत प्रतिशत उपयोग करें इस उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। लोकसभा निर्वाचन 2024 में शत प्रतिशत मतदान करने आज 1 मई मजदूर दिवस के अवसर पर जिले के समस्त जनपद पंचायत अंतर्गत कार्यरत मनरेगा श्रमिकों का कार्यस्थल पर मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई गई । इस दौरान श्रमिकों ने मतदाता जागरूकता शपथ लेकर कहा कि हम स्वयं जागरूक रहकर मतदान करेंगे साथ ही अन्य लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे। लोकतंत्र में अपनी आस्था रखते हुए इस महापर्व में बढ़-चढकर हिस्सा लेंगे। इस दौरान लोकसभा निर्वाचन 2024 में शत-प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक करते हुए कहा गया कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्रात्मक प्रणाली में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया गया तथा उन्हें अपने परिवार एवं आसपास के लोगों को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करने कहा तथा बिना किसी भय व लोभ के निष्पक्ष मतदान करने की बात कही |