शिव शर्मा की रिपोर्ट
छुईखदान– ब्लॉक अंतर्गत बकरकट्टा में 40वीं वाहिनी भा.ति.सी. बल के अनंत नारायण दत्त (सेनानी) के मार्गदर्शन में व संतोष सिंह सहायक सेनानी, के नेतृत्व में ग्राम पंचायत समुंदपानी के आश्रित ग्राम लमरा, काशीबहरा , पंडरीपानी, में नक्सल विरोधी अभियान के तहत स्थानीय जनता के लिए सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जरूरतमंद ग्रामीण महिलाओ को सिलाई मशीन, साथ ही कृषि संबंधी उपकरण गैती, फावड़ा, खुरपी, पानी टंकी, वाटर फिल्टर का वितरण किया गया l साथ ही सिलाई मशीन चलाने का प्रशिक्षण भी दिया गयाl साथ ही सहायक सेनानी संतोष सिंह ने ग्रामीणों को रंग गुलाल लगाकर उन्हें होली की शुभकामना संदेश दी तथा नशा मुक्त होली मनाने के लिए प्रेरित किया l जिसमें काफी संख्या में स्थानीय नागरिक सम्मिलित हो रहे है। स्थानीय युवाओं , महिलाओं का इस कार्यक्रम के प्रति उत्साह को देखते हुए प्रतीत होता है कि स्थानीय जनता व युवा सरकार द्वारा चलाई जा रही जन-कल्याण योजनाओं से पूरी तरह संतुष्ट है व राष्ट्र के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को सदैव तैयार है।
इस दौरान आईटीबीपी 40वीं वाहिनी के सहायक सेनानी संतोष सिंह ने उपस्थित ग्रामीणों को होली की बधाई दी साथ ही जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्ष आईटीबीपी बल व भारत सरकार के सौजन्य से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात आईटीबीपी की कम्पनियों के द्वारा कुछ गांवों को चिन्हित किया जाता है, और उन गांव में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत जरूरत की वस्तुओं को आबंटित किया जाता है। इसी क्रम में आज बकरकट्टा सीओबी के अंतर्गत सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया था जिसमें लमरा ,काशीबहरा, पंडरीपानी गांव मे सिलाई मशीन का वितरण किया गया । अवसर पर बकरकट्टा थाना प्रभारी राजेश देवदास, आईटीबीपी निरीक्षक अजय कुजूर, हवलदार रवि, सहित आईटीबीपी जवानों, सहित पंच महासिंग जितलाल व अन्य स्थानीय गणमान्य नागरिक मौजूद रहे ।