समाजसेवी संस्थाओं को भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ द्वारा किया गया सम्मानित

राज्य

रिपोर्ट राजेश द्विवेदी

 

भारतीय जनता पार्टी एनजीओ प्रकोष्ठ का जिला सम्मेलन एवं सम्मान समारोह शहर के दीप पैलेस में संपन्न हुआ। भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अरविंद श्रीवास्तव, एडवोकेट ने आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी ने कहा जो संस्थाएं अपने स्वयं के संसाधनों से समाज में निस्वार्थ भाव से कार्य करती हैं उनसे संवाद स्थापित कर मुख्य पटल पर लाया जाएगा।  कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला उपाध्यक्ष जनमेजय सिंह द्वारा की गई। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री शरद सिंह ने सामाजिक संस्थाओं से अपील किया कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर ग्रामीण अंचलों में जागरूकता अभियान चलायें। संचालन एनजीओ प्रकोष्ठ के जिला सह-संयोजक स्वामी जितेन्द्र भारतीय द्वारा किया गया। समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका का निर्वाहन करने वाली संस्था ओम शिव शक्ति मानव सेवा मंडल, ठाकुर द्वारा मंदिर कमेटी, मानव सेवा संस्थान, सृजन संस्था, गुरु नानक देव प्याऊ समिति, रोटरी सेवा केंद्र, माधव सेवा संस्थान, जैक्स विश, सदभाव संगम सेवा समिति, राना बेनीमाधव स्मारक समिति, चेरी एनिमल वेलफ़ेयर सोसाइटी सहित 21 संस्थाओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में राजेन्द्र अवस्थी, जगदीश चैनानी, कैलाशी राम प्रकाश श्रीवास्तव, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, प्रियंका अवस्थी, महेन्द्र अग्रवाल, ओंकार गुप्ता, अमिता खुबेले, अर्पित यादव, विनय सिंह, ख़ुशी सिंह, कमलजीत सिंह बग्गा, राकेश कक्कड़, विकास दीक्षित, धीरज श्रीवास्तव, दीपेन्द्र सिंह, संगीता पासवान सहित 42 समाजसेवियों का प्रशस्ति पत्र और अंगवस्त्र द्वारा सम्मान किया गया। कार्यक्रम के अंत में जिला सह-संयोजक अमित श्रीवास्तव, एडवोकेट ने आये हुये सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौक़े पर महिला मोर्चा अध्यक्ष सुधा अवस्थी, जिला मंत्री कृष्णा भारती, पूर्व सभासद सुरजीत कश्यप, मुकेश सिन्हा, पवन सिंह, राजेश सिंह, रुचिता सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *