संतोष कुमार सोनी के साथ धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट
करतल । राजकुमार पटेल(नेता जी)पुत्र लल्लू राम पटेल उम्र लगभग 48वर्ष नि० ग्राम बड़ैछा अपने साथी अंतिम मिश्रा उर्फ साधू पुत्र कुलदीप मिश्रा उम्र लगभग 30वर्ष नि०ग्राम मकरी(छिबांव) थाना गिरवां के साथ नरैनी से करतल मुख्य मार्ग में करतल चौकी क्षेत्र के ग्राम बाबूपुर मोड़ के पास शाम लगभग 8:30 बजे पैदल जा रहे थे तभी तेज रफ्तार किसी अज्ञात वाहन ने दोनों को जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनों गम्भीर रुप से घायल हो गये जिसकी सूचना राहगीरों द्वारा परिजनों मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों ने स्थानीय पुलिस के साथ साथ 108 एम्बुलेंस को सूचना दी घटनाक्रम की सूचना मिलते ही तत्काल मौकै पर पहुंचे पुलिस कर्मियों एवं लोगों की मदद से दोनों घायलों को समुचित इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नरैनी पहुंचाया गया जहाँ पर डाक्टरों ने दोनों को गम्भीरावस्था में देख राजकीय रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बांदा भेजा जहाँ पर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अंतिम मिश्रा की इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी जिसके संम्बंध में आवश्यक कार्यवाही कर शव विच्छेदन हेतु मर्चरी भेजा गया है जबकि राजकुमार पटेल के सिर में गहरी चोट होने पर उसे कानपुर रिफर कर दिया गया है ।