निज संवाददाता
झांसी स्थित विपिन बिहारी महाविद्यालय में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस बौद्धिक सत्र में आज उत्तर प्रदेश फायर सर्विस एवं आपात सेवा से एल एफ एम यादवेंद्र सिंह सेंगर के मुख्य आतिथ्य व कॉलेज प्राचार्य टी के शर्मा की अध्यक्षता तथा वरिष्ठ अग्नि सचेतक सुश्री प्रगति शर्मा के संयोजन व अग्नि सचेतक दीपशिखा शर्मा, फायरमैन जितेंद्र नायक ,शाहरुख खान के विशिष्ट आतिथ्य में अग्निशमन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया ,जिसमें अग्निशमन की टीम द्वारा शिविर में उपस्थित छात्र – छात्राओं को आग क्या है, आग के प्रकार, सिलेंडर की आग बुझाने के उपाय आदि को विस्तार से बताया ।वरिष्ठ अग्नि सचेतक प्रगति शर्मा ने समझाया कि धीरे-धीरे तापमान में वृद्धि हो रही है ऐसे में विद्युत लोड भी बढ़ेगा प्रतिष्ठानों आदि में लगे विद्युत तारों की जांच समय-समय पर करवाते रहें , क्योकि सावधानी ही बचाव है। अंत में प्राचार्य टी के शर्मा ने अध्यक्षीय उद्बोधन के साथ सभी आए हुए अग्निशमन विभाग के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। संचालन प्रवक्ता डॉ सिप्पी दसानी ने किया ।
उक्त अवसर पर डॉक्टर आनंद प्रकाश, डॉ मानवेंद्र सिंह, छात्रा दामिनी ,श्रेया ,प्रिया आदि छात्र- छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।