सनत कुमार बुधौलिया के साथ हरिश्चंद्र तिवारी लौना
झाँसी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कानपुर प्रांत के प्रांत अधिवेशन के स्थल का भूमि पूजन संपन्न हुआ। जिसमें प्रांत अध्यक्ष डॉ. बृजेश मिश्रा, अखिल भारतीय एग्रिविज़न प्रमुख विक्रम फर्स्वाण, प्रांत संगठन मंत्री मनीष राय, विभाग संगठन मंत्री ज्ञानेंद्र सिंह, समाजसेवी डॉ० संदीप सरावगी सहित विद्यार्थी परिषद के ज्येष्ठ कार्यकर्ता एवं महानगर के गणमान्यजनों नागरिकों सहित सैकड़ों लोगों की उपस्थिति रही।
यह प्रांत अधिवेशन 22, 23, 24 व 25 दिसम्बर 2024 को महारानी लक्ष्मी बाई राजकीय पैरामेडिकल कॉलेज झाँसी में संपन्न होगा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, दुनिया का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। इसकी स्थापना छात्रों के हितों के लिए और उन्हें सही दिशा देने के लिए की गई थी। एबीवीपी के प्रांत अधिवेशन हर साल होते हैं। इन अधिवेशनों में पूरे प्रांत के कई ज़िलों से कार्यकर्ता शामिल होते हैं। इस अवसर पर अमित चिरवारिया, अमित साहू, आशीष अग्निहोत्री, महेश पटेरिया, रामसेवक अड़जरिया, हेमंत परिहार, रामजी परिहार, अर्पित दास, रमा निरंजन, महेश पटेरिया, कमली राजीव सिंह पारीछा, सुशांत गुप्ता, अरूण पांचाल, आशीष विश्वकर्मा, राजू सेन आदि उपस्थित रहे।