अतिक्रमण हटाने चलाया अभियान

राज्य

 

रिपोर्ट सोनू करवरिया
नरैनी: नगर पंचायत और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने कालिंजर रोड पर मुख्य चौराहे से 200 मीटर पर चिन्हित किए गए नाले तक का अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। डामरीकरण रोड से पांच फीट पटरी एवं इससे लगे नाले को छोड़कर दुकान लगाने के निर्देश दिए गए थे। अनुपालन न करने वाले फुटपाथ एवं दुकानदारों के बास बोलियों को हटाया गया। एवं दुकानदारों को हिदायत दी गई कि यदि आप लोग अपने सामने दुकान लगवाते हैं तो उसकी जिम्मेदारी आपकी होगी एवं आपको ₹5000 जुर्बाना करते हुए विधिक कार्यवाही की जाएगी। वही कालिंजर रोड के दुकानदार सुरेश गुप्ता, मुन्नी गुप्ता, टप्पू गुप्ता, सौरभ गुप्ता, छेदी गुप्ता सहित आदि लोगों ने प्रशासन से कहा कि पहले रोड पर खड़े वाहनों को ठिकाने लगाइए। इसके बाद व्यापारियों और फुटपाथ की दुकानों को हटाने का कार्य करिए।
दरअसल कस्बे में जाम से निजात दिलाने के लिए प्रशासन अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रही है। मुख्य चौराहे से ओवरलोडिंग मोरम, गिट्टी एवं पत्थर लोड गाड़ियां निकलती है। यदि प्रशासन द्वारा इन गाड़ियों को पकड़ा गया तो रोड पर ही खड़ा कर दिया जाता है। जिससे जाम लगना शुरू हो जाता है। इन गाड़ियों के लिए भी एक निश्चित स्थान किया जाना चाहिए। एसडीएम सत्य प्रकाश ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि इस समस्या को भी जल्द दूर किया जाएगा। अतिक्रमण हटाओ अभियान में नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी ब्रजकिशोर सिंह एवं सदर नायब तहसीलदार यशपाल यादव सहित तमाम अधिकारी और कर्मचारी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *