शहीद भगतसिंह सुखदेव राजगुरु की प्रतिमा अनावरण

राज्य

शिव शर्मा की रिपोर्ट

अम्बागढ़ चौकी।         नगर पंचायत उपाध्यक्ष रीतेश मेश्रा§म ने शहीदों की याद में अमर शहीद भगतसिंह सुखदेव राजगुरु की प्रतिमा लगवाया ताकि देश के लिए उन्होंने अपना सर्वोच्च जो बलिदान दिया था और जो प्रेरणा उनसे मिले अल्पायु में देश के लिए अपनी प्राण को त्याग दिए ताकि देश में क्रांति की ज्वाला भड़क जाए और कुछ साल बाद इनका सपना साकार हुआ आने वाली पीढ़ी उनके बताए हुए मार्ग पर चल कर देश की एकता एवं भाईचारा के सन्देश को जन जन पहुंचाये इस भावना के साथ निर्माण किया गया। अनावरण कार्यक्रम मुख्य अतिथि भोलाराम साहू जी के करकमलों से मूर्ति का अनावरण किया गया और अपने उद्बोधन में अमर शहीद भगतसिंह सुखदेव राजगुरु को नमन कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला और देश के लिए उनके त्याग तपस्या और बलिदान के बारे में विस्तार से बताया और साथ ही इस अच्छे कार्य के लिए रितेश मेश्राम को बधाई दी. संस्कार स्कूल के बच्चों ने राष्ट्रगान बैंड बाजों के साथ प्रस्तुति दी आभार रीतेश मेश्राम ने व्यक्त किया और कहा शहर में शहीदों के याद लिए ये प्रतिमा का निर्माण मेरे द्वारा किया और शहर का एक चौक और जगमग हो गया और शहर में सुन्दरता बढ गई और कहा आज मैं जिस मुकाम में खड़ा हु शहर की जनता के प्यार स्नेह आशीर्वाद से यहां तक पहुंचा हु और कहा शहर के लोगों का मागदर्शन एवं आशीर्वाद मेरे साथ रहे यही कामना के साथ वाणी को विराम दिया। इस अवसर पर पूर्व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रफीक खान पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष व पार्षद अशोक वर्मा जिला महामंत्री श्याम लाटा पार्षद विजय यादव पार्षद बिशन देवांगन पार्षद, शीतल भूआर्य पार्षद,मुकेश सिंह, उदेराम साहू जिला अध्यक्ष किसान पार्षद मोहसिन खान पार्षद धर्मेंद्र साहू रज्जाक खान जयंत नेताम नंद कुमार कुंजाम रामस्वरूप यादव राजू योगी अरुण यादव अनिश कुरैशी.गायात्री विघा पीठ शक्ति. स्वच्छता दीदी मितानिन.आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका आदि शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *