पानी के तीब्र प्रवाह से बीस फुट सड़क धसकी , बड़ा हादसा होते-होते टला 

राज्य

 

                 पंचनद न्यूज़ से विजय द्विवेदी

रामपुरा ,जालौन ।  उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण विभाग द्वारा लाखों रुपया खर्च कर मिट्टी भराव करवाकर बनवाया गया रास्ता पानी के तेज बहाव में धसक जाने से सैकडों गांव का आवागमन वाधित हो गया है । वही एक प्राइवेट विद्यालय भवन का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है ।

विकासखंड रामपुरा अंतर्गत पर ग्राम लिडऊपुर विलोहा गेट के बीच एसएसबी शिक्षा निकेतन विद्यालय के पास नहर के अतिरिक्त पानी की निकासी के लिए जमीन में सीमेंट के ढोल दबाकर मिट्टी का भराव करके बनाया गया रास्ता रात लगभग 11:00 बजे तेज आवाज के साथ पानी में बह गया जिससे सड़क पर 20 फुट गहरा एवं 30 फीट लंबा चौड़ा गड्ढा हो गया । जिस समय यह घटना घटित हुई उसी समय सुदूर क्षेत्र की एक चार पहिया कार 30 सेकेंड पहले इसी स्थान से गुजरी थी । यदि 30 सेकंड पहले सड़क धसकने व मिट्टी कटाव की घटना घटित होती तो बड़ा हादसा हो सकता था । ग्राम प्रधान संतोष सिंह सेंगर ने इस घटना की सूचना तत्काल डायल 112 एवं रामपुरा थाना पुलिस को दी गई । सूचना पाकर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर इस सड़क कटान के दोनो ओर कटे हुए पेड़ों की लकड़ी व झाड़ियां डालकर रास्ता बंद करवाया एवं पूरी रात पुलिस के सिपाही तैनात रहे ताकि यात्रियों को रास्ते के कटाव व मार्ग डायवर्सन की जानकारी दी जा सके । इस घटना में सबसे गंभीर विषय यह है कि जहां रास्ते का कटाव एवं मिट्टी धसकने की घटना घटित हुई है उसके ठीक 7-8 फुट पूर्व दिशा में एक एसएसबी शिक्षा निकेतन विद्यालय है जिसमें लगभग 700 छात्र-छात्रयें शिक्षारत हैं, यदि शीघ्र ही इस कटाव को रोकने के समुचित प्रबंध न किए गए तो लगभग एक करोड़ की लागत से बना यह शिक्षा का भवन भी पानी के कटाव में जमीदोज हो जाएगा।सड़क कटाव की घटना के 20 घंटे बीत जाने के बाद भी लोनिवि का कोई अधिकारी कर्मचारी मौके पर नही पहुंचा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *