दैनिक नवप्रदेश समाचार पत्र समूह के बिलासपुर संस्करण के  स्थापना दिवस में मुख्यमंत्री हुए शामिल

राज्य

 

 

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने विलासपुर दौरे के दरम्यान लखीराम आडिटोरियम में दैनिक नवप्रदेश समाचार पत्र समूह के बिलासपुर संस्करण के  स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित  किए गए सम्मान समारोह में  अपनी उपस्थिति दी।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, और इसका महत्व तभी सार्थक होता है जब यह समाज के हर वर्ग की आवाज को सामने लाए। आज इस कार्यक्रम में हर विधा के प्रतिष्ठित लोगों का सम्मान  किया गया । समारोह में मुख्यमंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभाशाली व्यक्तियों को शाल व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। इनमें बिरहोर समाज के उत्थान के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले जशपुर निवासी सरल हृदय के धनी पद्मश्री श्री जागेश्वर यादव, साहित्यकार डॉ. सतीश जायसवाल, सी.वी. रमन विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉ अरविंद तिवारी, कत्थक नृत्यगुरु सुश्री वासंती वैष्णव, वरिष्ठ पत्रकार श्री नथमल शर्मा, कवि एवं साहित्यकार श्री रामकुमार तिवारी, व्यवसाय जगत के श्री कमल सोनी, सेवाकार्य से जुड़े श्री पीयूष श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार श्री सुशील शुक्ला, श्री संस्कार अग्रवाल, श्री विक्रम सिंह ठाकुर, बिलासपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री इरशाद अली शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने जशपुर के छोटे से गांव के रहने वाले पद्मश्री से विभूषित श्री जागेश्वर यादव की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने अपना पूरा जीवन राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले बिरहोर जनजाति वर्ग के उत्थान में लगा दिया। वे पैदल ही बिरहोर p शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *