सनत बुधौलिया के साथ हरिश्चंद्र तिवारी लौना
उरई । जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार और मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र कुमार श्रीवास की गरिमामयी उपस्थिति में 39वीं जनपदस्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन इंदिरा स्टेडियम में हुआ। इस अवसर पर कस्तूरबा गांधी विद्यालय की बालिकाओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत की मनमोहक प्रस्तुति दी, जिसने सभी उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
प्रतियोगिता की शुरुआत जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा रेस को हरी झंडी दिखाकर की गई। इसके बाद उन्होंने खेल मैदान में जाकर बच्चों के साथ विभिन्न खेलों का निरीक्षण किया और उन्हें उत्साहवर्धन किया। जिलाधिकारी ने बच्चों से कहा कि वे खेल की भावना से अपने विकासखंड का नाम रोशन करें और अपनी प्रतिभा का सर्वोत्तम प्रदर्शन करें। उन्होंने जीवन में खेल की महत्वता पर भी जोर दिया और इसे शारीरिक व मानसिक विकास के लिए आवश्यक बताया।
पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल केवल शारीरिक शक्ति का प्रदर्शन नहीं, बल्कि इससे अनुशासन, टीमवर्क और मानसिक संतुलन विकसित होता है। उन्होंने बच्चों से खेलों में भाग लेकर जीवन में सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने की अपील की।
मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र कुमार श्रीवास ने बच्चों को खेल की भावना से आगे बढ़कर अच्छे खिलाड़ी बनने और अपने करियर को दिशा देने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिए। उन्होंने बच्चों से खेलों के प्रति अपने समर्पण को मजबूत करने की अपील की, जिससे वे जीवन में सफलता प्राप्त कर सकें।
इस आयोजन का एक प्रमुख आकर्षण बच्चों का योग अभ्यास और पीटी प्रदर्शन रहा, जिसे देखकर सभी ने बच्चों के समर्पण और अनुशासन की सराहना की। प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया, जिनमें दौड़, कबड्डी, खो-खो, और अन्य पारंपरिक खेल शामिल थे।
इस कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी इफ्तार अहमद, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी दीप निगम, जिला क्रीड़ा अधिकारी शैलेंद्र कुमार, बीईओ शैलेंद्र उत्तम, बीईओ बिरजू भारती, बीईओ ज्ञान प्रकाश अवस्थी, बीईओ मुक्तेश कुमार, और अन्य शैक्षिक संगठन के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।