शिव शर्मा की रिपोर्ट
*सूरजपुर/ प्रेमनगर:। राष्ट्रीय सेवा योजना राष्ट्र की युवाशक्ति के व्यक्तित्व विकास हेतु युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित एक सक्रिय कार्यक्रम है। प्रेमनगर बालक उ. मा. विद्यालय में संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय अंबिकापुर द्वारा संचालित इकाई है। जिनका सात दिवसीय विशेष शिविर प्रेमनगर के ग्राम पंचायत लक्ष्मणपुर में 11 नवम्बर से 17 नवम्बर तक आयोजित था। इसके समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रामबिलास साहू विकास खंड शिक्षा अधिकारी प्रेमनगर, अध्यक्षता सरपंच ज्योत सिंग, विशिष्ट अतिथि बीपीओ रमेश कुमार जायसवाल, रामनारायण यादव महामंत्री बीजेपी मंडल प्रेमनगर, शिवनंदन सिंह सरपंच प्रतिनिधि व जिला महामंत्री, पुष्पेंद्र सिंह सरपंच संघ अध्यक्ष, अशोक देवांगन ब्लॉक कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष, विवेक पाण्डेय, प्राचार्य धनदेव सिंह, व्याख्याता कृष्ण कुमार ध्रुव, दयाल सिन्हा रहे।
बता दें कि विद्यालय में छात्रों के लिए शिक्षा जितना जरूरी है उतना ही उनके सर्वांगीण विकास का महत्वपूर्ण हिस्सा एनएसएस है जिसमें छात्र जुड़कर देश सेवा कर सकता है। इसी कड़ी में बा. उ. मा. विद्यालय प्रेमनगर ने एनएसएस का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम पंचायत लक्ष्मणपुर में आयोजित किया गया था जहां एनएसएस के छात्रों से घर से दूर रहकर अभाव में सात दिवसीय शिविर में जीवन से जुड़ी अनेक महत्वपूर्ण जीवन शैलियों को सीखा। राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर समाज के बीच रहकर समस्याओं को जानने और उनको कुछ करने की प्रेरणा देता है। शिविर में प्राप्त अनुभवों तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों को समाज एवं राष्ट्र के निर्माण में प्रयोग में लाएं। तभी राष्ट्रीय सेवा योजना की सार्थकता सिद्ध होगी।
राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों का देश निर्माण में अहम योगदान:
राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर लक्ष्मणपुर में आयोजित कार्यक्रम के समापन में बतौर मुख्यातिथि उपस्थित प्रेमनगर बीईओ ने अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों का राष्ट्रनिर्माण में महत्वपूर्ण योगदान रहता है। उन्होंने स्वयंसेवियों से आह्वान किया कि वह शिविर के दौरान सीखी गई जीवनोपयोगी बातों को यथार्थ जीवन में उतार कर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं।
बीई ओ साहू ने कहा एनएसएस का उद्देश्य सामाजिक सेवा है, यह ऐसी संस्था है जिसमें लोगों की सहायताएं देखने को मिलती है। एनएसएस के स्वयंसेवी ने ग्राम पंचायत में स्वच्छता के प्रति लोगो को जागरूक किये, इनसे लोग स्वच्छता से जुड़ेंगे व देश को स्वच्छ बनाएंगे।
इस सात दिवसीय विशेष शिविर में 50 स्वयंसेवी ने भाग लेकर ग्राम पंचायत लक्ष्मणपुर के देवालय की साफ सफाई, कोलपहरी के आसपास की सफाई व जागरूकता अभियान चलाया गया, नाला की साफ सफाई किया गया, मिडिल स्कूल, हाई स्कूल के आसपास की सफाई, बलीपारा की साफ सफाई, बौद्धिक चर्चा में एग्रीकल्चर विभाग के अतिथि के द्वारा बच्चों को अनेक जानकारी दी, स्वास्थ्य से संबंधित शिविर लगाकर स्वयंसेवी को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे ग्राम पंचायत लक्ष्मणपुर सरपंच ज्योत सिंह ने कहा एनएसएस के स्वयंसेवी ने ग्राम पंचायत में आकर सार्वजनिक चौक चौराहों की साफ सफाई करके लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। निश्चित ही स्वयंसेवी के सराहनीय कार्यों से ग्रामवासी प्रोत्साहित हुए हैं और आगे स्वच्छता के प्रति जागरूक रहेंगे। रामनारायण यादव महामंत्री ने कहा राष्ट्रीय सेवा योजना मतलब राष्ट्र की संपत्ति की सेवा करना है। राष्ट्र के विकास के लिए जो बाधक है उसे दूर करना। शिवनंदन सिंह ने स्वयंसेवियों से कहा आप घर जाकर समाज को समझाएंगे की स्वच्छता स्वस्थ समाज के लिए कितनी जरूरत है। हम शिक्षा ग्रहण करेंगे तब हम अपना विकास करेंगे। शिविर में शामिल सभी स्वयंसेवियों को मुख्य अतिथि के हाथों सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान की गई। सरपंच जोत सिंह ने सभी स्वयंसेवियों को उनके उत्कृष्ठ कार्य के लिए पुरुस्कार प्रदान किया। इस दौरान बालक उ. मा. विद्यालय प्राचार्य विपिन कुमार पाण्डेय, एनएसएस कार्यक्रम प्रभारी पूरन सिंह, उपसरपंच प्रतिनिधि बिहारीलाल, जयकरण, संजय कुमार यादव पूर्व एसएमडीसी अध्यक्ष, पंच शांति राउत, रुकमणी यादव, सुंदर सिंह, फुलसाय, पुष्पराज पाण्डेय सीएसी, व्याख्याता ज्योति साव, रमेश साहू, विनोद रावत, खेमचंद जायसवाल, सुश्री बिंदिया साहू, कन्नौजे सर, नर्मदा चौहान, एनएसएस के स्वयंसेवी सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।